गोड्डा : प्लस टू हाइ स्कूल की छात्र आकांक्षा को कॉमर्स में 63 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वह अपने बेहतर रिजल्ट का श्रेय अपने माता-पिता सहित शिक्षक जावेद को दे रही है. आकांक्षा ने बताया कि वह आगे अपनी पढ़ायी जारी रखना चाहती है. एमबीए करना लक्ष्य है.
वहीं प्लस टू के खुशनूमा परवीन व अनंत कुमार को अच्छे अंक मिले हैं. खुशनूमा एमबीए की पढ़ायी करना चाहती है. पोड़ैयाहाट कॉलेज की छात्र लाडली मिश्र को 65 प्रतिशत अंक मिला है. वह भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये जिले से बाहर है. शिक्षक जावेद ने बताया कि वह पोड़ैयाहाट कॉलेज की छात्र है. फातमा को भी 60 प्रतिशत अंक मिला है.