गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पथरा गांव में युवती पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी है. युवती का नाम मंजू कुमारी है. युवती को बुधवार की देर रात इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. युवती के शरीर पर करीब तीन से चार बार चाकू से वार किया गया है. घटना से गुस्साए गांव के लोगों ने सदर अस्पताल में परिसर मे हंगामा किया. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए. इधर अस्पताल में हंगामा किये जाने बाद कर्मी अाक्रोशित थे.
जानकारी के अनुसार देर रात युवती घर के आंगन में गयी थी. तभी युवक दीवार फांद कर युवती पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमलावर युवक मौके से फरार हो गया. युवती के परिजनों का कहना है कि ललमटिया के बंसडिहा निवासी नरेंद्र पंडित ने हमला किया है. जानकारी के अनुसार आरोपित युवक नरेंद्र पंडित पूर्व में पथरा के समीप ही तसर विभाग में ट्रेनिंग ले रहा था.
इसी बीच जान पहचान हुई थी. इसके बाद वह कहीं चला गया.अचानक घटना के दिन आकर युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद परिजन भयभीत हैं.पुलिस द्वारा इस मामले में फिलहाल बयान दर्ज कर लिया गया है. आरोपित की खोजबीन की जा रही है.