पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा मार्ग पर हुअा हादसा
Advertisement
बोल्डर लदा हाइवा पलटा, महिला घायल
पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा मार्ग पर हुअा हादसा दुर्घटना के बाद आसपास के दर्जनाें ग्रामीण इकट्ठा हो गये पुलिस के आने थोड़ी और देर होती तो बिगड़ जाता मामला गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा मार्ग पर ओवरलोड बोल्डर लदा हाइवा पलट गया. हाइवा की चपेट में आकर महिला मरांगमय टुडू […]
दुर्घटना के बाद आसपास के दर्जनाें ग्रामीण इकट्ठा हो गये
पुलिस के आने थोड़ी और देर होती तो बिगड़ जाता मामला
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तारा मार्ग पर ओवरलोड बोल्डर लदा हाइवा पलट गया. हाइवा की चपेट में आकर महिला मरांगमय टुडू (35) गंभीर रूप से घायल हो गयी है. दुर्घटना मंगलवार को करीब 11 बजे की बतायी जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मरांगमय टुडू अपने दामाद मास्टर मुर्मू के साथ महुआटांड गांव से घुटिया जाने के क्रम में हाइवा की चपेट में आ गयी. बाइक चला रहे मास्टर मुर्मू को हल्की चोट लगी है. बाइक के पीछे बैठी महिला मरांगमय टुडू गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर, सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक अरविंद कुमार ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. नगर थाना के एएसआइ आर के गुप्ता ने परिजनों से पूछताछ कर घायल महिला को आर्थिक मदद कर ऐंबुलेंस से हॉयर सेंटर भेजने की व्यवस्था की है.
अस्पताल में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल : घायल महिला के साथ परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे. उनका रो रो कर बुरा हाल था. बेटा शिव नंदन मुर्मू ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण ने चालक व हाइवा पर नजर रखे हुए थे. दुर्घटना के काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने से ग्रामीण विचलित हो रहे थे.
पुलिस ने मामले को किया नियंत्रित : दुर्घटना के बाद आसपास के दर्जनाें ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीण का आक्रोश इस कदर बढ़ गया था कि अगर पुलिस पहुंचने में थोड़ी और देर करती तो वे हाइवा को आग के हवाले कर देते. इस क्रम में पथरगामा थाना के एएसआइ इंदेश शुक्ला दल-बल के साथ पहुंच कर मामला शांत कराया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कार्रवाई होना बाकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement