विरोध . कारगिल चौक किया डेढ़ घंटे जाम
Advertisement
फिर ज्यादा फीस पर भड़कीं कॉलेज छात्राएं
विरोध . कारगिल चौक किया डेढ़ घंटे जाम आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर थीं नाराज सोमवार को हंगामे के बाद एसडीओ ने कॉलेज में की बैठक बैठक के बाद लिया गया निर्णय, मिली रियायत गोड्डा : महिला महाविद्यालय की इंटर फाइनल की छात्राओं ने सोमवार को एक बार फिर काॅलेज प्रशासन द्वारा […]
आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर थीं नाराज
सोमवार को हंगामे के बाद एसडीओ ने कॉलेज में की बैठक
बैठक के बाद लिया गया निर्णय, मिली रियायत
गोड्डा : महिला महाविद्यालय की इंटर फाइनल की छात्राओं ने सोमवार को एक बार फिर काॅलेज प्रशासन द्वारा फीस के नाम पर पांच हजार की राशि वसूलने के विरोध में हंगामा मचाया. करीब डेढ़ घंटे तक कारगिल चौक को जाम कर दिया. उनका कहना था कि दो दिन पूर्व भी इस फीस का विरोध किया गया था. एसडीओ ने आश्वासन भी दिया था कि इसपर विचार किया जायेगा. मांगों से संबंधित एसडीओ को पत्र भी सौंपा था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सोमवार को भी वही फीस लिया जा रहा था.
उधर कारगिल चौक के जाम हो जाने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. मामले की सूचना मिलने पर एसडीओ सीधे कॉलेज पहुंचे और सचिव जयकांत ठाकुर, प्राचार्य प्रो किरण चौधरी, नपं अध्यक्ष अजीत सिंह, बीडीओ राम गोपाल पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह, सिंडिकेट के हरीश भगत, राहुल जोशी आदि के साथ बैठक कर मामले का हल निकाला गया. मौके पर सदस्यों ने 150 रुपया प्रतिमाह की जगह 90 रुपये प्रति माह फीस वसूले जाने पर सहमति दी. वहीं पहले दो साल का ट्यूशन फी छात्राओं को 3600 रुपया देना पड़ता था अब उन्हें 2160 रुपया देना होगा. विरोध के बाद अब फार्म भरे जाने में 7 से 8 सौ रुपये की रियायत दी गयी है.
कॉलेज फीस अब 150 की जगह 90 रुपये देने होंगे
ट्यूशन फीस 3600 रुपये के बदले अब 2160 रुपये देने होंगे
क्या थी मांगें
इंटर फाइनल की छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म भरे जाने के समय पांच हजार रुपये की मांग को लेकर विरोध किया गया था. लड़कियों का कहना था इतनी बड़ी राशि दिये जाने में वे सक्षम नहीं हैं. बताया कि इस पर यदि निर्णय नहीं होता है तो वे परीक्षा फार्म भरने से भी वंचित हो जायेंगे. इस मामले को लेकर ही छात्राओं ने घंटों मानव श्रृंखला बनाकर कारगिल चौक को जाम कर दिया था तथा काॅलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement