गोड्डा : डीसी ने ठंड व शीतलहरी को देखते हुए तीन दिन तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. लेकिन, शुक्रवार को जिले के कई प्राइवेट स्कूल खुले रहे. हाड़ कंपानेवाली ठंड में भी बच्चों को स्कूल के लिए जाना पड़ा. प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने डीसी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शुक्रवार को स्कूल खुले रखे.
सिस्टम कार्रवाई करने के मामले में मौन साधे हुए है. इतना ही नहीं प्राइवेट स्कूलों के वाहनों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर स्कूल ले जाया जाता है. इस मामले में भी प्रशासनिक हुक्मरानों की ओर से आंख मूंद लिया जाता है. शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि ऐसे मामले में डीसी सहित पुलिस अधीक्षक, डीइओ सह प्रभारी डीएसइ को कार्रवाई करने की आवश्यकता है.