सड़कों के साथ- साथ मुहल्लों में भी करें गश्ती
Advertisement
हर हाल में करें क्राइम कंट्रोल
सड़कों के साथ- साथ मुहल्लों में भी करें गश्ती अवैध खनन रोकने के लिए चलाएं विशेष ड्राइव गोड्डा : एसडीपीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इसमें आये थानेदारों को एसडीपीओ ने क्षेत्र में हरहाल में चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों […]
अवैध खनन रोकने के लिए चलाएं विशेष ड्राइव
गोड्डा : एसडीपीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इसमें आये थानेदारों को एसडीपीओ ने क्षेत्र में हरहाल में चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों से क्षेत्र में सूचना संकलन करने की बात कही. कहा कि जहां कहीं भी आपराधिक वारदात होती है, वहां अविलंब पहुंच कर कार्रवाई करें. घटनास्थल पर जाकर कम से कम मामले की जानकारी लें. अपनी ओर से कोई भी लापरवाही नहीं बरतें. चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिये क्षेत्र में गश्ती करने पर जोर दें. सड़कों के अलावा मुहल्लों में भी गश्ती करें.
इस अवसर पर उन्होंने जमीन संबंधी मामलों का निबटारा सीओ के साथ मिल कर करने का निर्देश दिया. अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए थानेदारों को सीओ के साथ मिल कर विशेष ड्राइव चलाने की बात कही. बताया कि जहां कही भी वन प्रक्षेत्र है, वहां वन विभाग के पदाधिकारियों को साथ जायें. गोष्ठी के दौरान अलग-अलग थानों मे लंबित कांडों की स्थिति देखी. मामले को जल्द से जल्द निबटाने का निर्देश दिया. इस दौरान इंस्पेक्टर ब्रज किशोर कुमार, गोपाल सिंह, रेणु गुप्ता, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, सुधीर कुमार, संजय, जनक मूर्ति, मोनालिसा केरकेट्टा, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement