प्रदर्शन . शहीद स्तंभ में कांग्रेस ने दिया धरना, सरकार के विरोध में बुलंद की आवाज
Advertisement
भूख से मौत के जिम्मेदार अफसराें पर कार्रवाई करे सरकार
प्रदर्शन . शहीद स्तंभ में कांग्रेस ने दिया धरना, सरकार के विरोध में बुलंद की आवाज गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिला मुख्यालय के शहीद स्तंभ परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन में सरकार […]
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी प्रखंडों में कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. जिला मुख्यालय के शहीद स्तंभ परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन में सरकार के विरोध में जम कर आवाज बुलंद किया गया. श्रीमती सिंह ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का पालन नहीं किये जाने के कारण चार जिलों में भूख से मौत हो गयी है. सरकार को शर्म पानी पानी हो जाना चाहिए.
मगर सरकार अपनी डपली अपना राग लगाने में लगी है. जिससे जनता का कभी भला नहीं हो सकता है. यहां की गरीब जनता बदहाली भुखमरी एवं बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा के शासन में भुखमरी कुपोषण की आपातकालीन स्थिति होने जा रही है. धरना के उपरांत कांग्रेस की ओर से राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है.
इस दौरान वरीय कांग्रेसी जयकांत ठाकुर, तापस कुमार घोषाल, सुमित कुमार बिट्टू, सोनी कुमारी सिंह, अंजूलता देवी, ललिता जायसवाल, मागो देवी, शिला देवी, पार्वती देवी, बच्चू झा, मो शकील अहमद, अभय जायसवाल, घनश्याम, कामेश्वर यादव, जगदीश पंडित, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. वही पथरगामा प्रतिनििध के अनुसार . बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस द्वारा 11 सूत्री मांगाें के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया. प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव महतो के नेतृत्व में कांग्रेसी धरना पर बैठे थे.
धरना के पश्चात कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल के नाम मांग पत्र का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय विद्रोही, अनंत भगत, रामदेव भगत, पियूष झा, विजय तिवारी, अख्तर हुसैन, संजीव यादव, सुजीत यादव, नारायण मंडल, गोपाल महतो आदि कांग्रेसी मौजूद थे.
ठाकुरगंगटी . ठाकुर गंगटी प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र महतो ने की. पर्यवेक्षक के रूप में अंजुलता देवी मौजूद थीं. कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह भी पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.18 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत लाभुकों को राशन कार्ड व राशन की व्यवस्था समुचित रूप से करने, मजदूरों का पलायन रोकने, सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने आदि शामिल है. मांग की प्रति राज्यपाल के नाम बीडीओ मनोज कुमार को सौंपा गया.
इस दौरान मुख्य रूप से मांग के दौरान एक माह का समय देते हुए सभी मांगों को पूरा करने पर बल दिया. मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस की ओर एक माह बाद पुन: आंदोलन की चेतावनी दी गयी. मौके पर चंदेश्वरी झा, रंजन ठाकुर, श्यामानंद झा, मिस्टर खान, सुरेश राज, मंजु देवी, आदि मौजूद थी.
महगामा . पूर्व नर्धिारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले 10 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अख्तर की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान महामहिम राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव मोहम्मद इकराम अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों का एक तरफ जोर-शोर से चर्चा कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ झारखंड में गरीब जनता भूखे मर रहे हैं. जिसका उदाहरण झारखंड के जिला सिमडेगा, धनबाद, गढ़वा, देवघर में राशन के अभाव में गरीब जनता भूखे मर गये. इसका जीता जागता उदाहरण है. जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और मुख्य सचिव और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष फिरोज अख्तर, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद गोल्डन, मुन्ना राज मोहम्मद आसिफ अली, मोहम्मद करीम, मोहम्मद शाहजहां, धर्मेंद्र पासवान अजय कुमार आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
मेहरमा . प्रखंड परिसर विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कांग्रेसियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा कर रहे थे. पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद नवल किशोर भगत ने कहा कि सरकार का कथनी और करनी में काफी अंतर है. यह सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार बन कर रह गयी है. केंद्र से लेकर राज्य तक के मुखिया की बातों में लगाम नहीं है. प्रखंड अध्यक्ष श्री सिन्हा ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि सरकार सिमडेगा,धनबाद, देवघर व गढ़वा में भूख से मौत के लिए जिम्मेदार मुख्य सचिव व अधिकारियाें को सजा मिले. इसके साथ ही कई मांगों को रखा. मौके पर अरविंद झा, ज्ञान रंजन, मो. परवेज, मो उस्मान, डब्ल्यू सिंह, केदार राम, विभूति राम, चंद्रहास सिंह, मो जुबेर, मो इस्लाम, मो मुस्तफा, मो बसीर आदि मौजूद थे.
धरना के मुख्य बिंदु
सिमडेगा, धनबाद, देवघर व गढ़वा में भूख से हुई मौत के लिए मुख्य सचिव व अन्य जिम्मेदार अधिकारियो को कड़ी सजा मिले
राशन कार्ड रद्द हुए परिवारों की सूची सार्वजनिक करने
राशन से आधार की अनिवार्यता व ई-पोश मशीन हटाये जाने
मातृत्व भत्ते के अधिकार को अविलंब लागू करने
मनरेगा मजदुरो की मजदूरी दर को 230 रूपया करने
सितंबर अक्तूबर में राज्य के मजदूरों का लंबित भुगतान 199 करोड़ के एवज में 3.15 करोड़ दिये जाने
आदिवासी व दलित परिवारों को ठेकेदारों के चंगुल से निकाले जाने व 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराने
राज्य के सभी वृद्धा, विधवा, दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ें
पेंशन की राशि को प्रतिमाह 200 रुपया किये जाने
मनरेगा से ठेकेदारो को हटाने व भ्रष्ट पदाधिकारियों को निलंबित करना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement