गोड्डा : गोड्डा पुलिस के लिये हर क्षेत्र में चुनौती से कम नहीं है. 29 अक्तूबर को गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग खटनई गांव से पहले नदी के पास भीषण सड़क लूट कांड का पर्दाफाश अब तक नहीं हो पाया है. लूट कांड को लेकर लगातार पुलिस के वरीय सेे लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण एवं आश्वासन के बावजूद अब तक अपराधियों तक हाथ नहीं पहुंच पायी है. गत 17 नवंबर को डीआइजी ने प्रेस वार्ता के दौरान सप्ताह भर में सड़क लूूट कांड सुलझाने का दावा भी कमजोर पड़ गया है.
डेढ़ माह पूरा हो जाने के बावजूद लूट कांड की गुत्थी अनसुलझी पहेली बनकर रह गयी है. इस घटना के बाद गत एक सप्ताह पूर्व गोड्डा रामगढ़ मुख्य मार्ग सियारकटिया गांव के पास देर रात हाट से लौट रहे व्यवसायी को बंदूक के नोक पर लूटने एवं अधमरा करने वाले अज्ञात अपराधी तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पायी है.