Advertisement
तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत, मातम
खेलने के दौरान तालाब में पकड़ रहे थे बत्तख गहरे पानी में डूबे एक ही परिवार के दोनों बच्चे बेटा व भांजा की मौत के बाद सेंटर यादव के घर मचा कोहराम पोड़ैयाहाट :पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के यादव टोला में रविवार दोपहर तालाब में डूबने से दो बच्चे सुजीत कुमार (8) व पिंटू यादव (9) […]
खेलने के दौरान तालाब में पकड़ रहे थे बत्तख
गहरे पानी में डूबे एक ही परिवार के दोनों बच्चे
बेटा व भांजा की मौत के बाद सेंटर यादव के घर मचा कोहराम
पोड़ैयाहाट :पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के यादव टोला में रविवार दोपहर तालाब में डूबने से दो बच्चे सुजीत कुमार (8) व पिंटू यादव (9) की मौत हो गयी है. दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं. सुजीत यादव टोला निवासी सेंटर यादव का पुत्र है.
जबकि पिंटू सेंटर यादव का भगीना है. वह दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित बनहाथी गांव के दयानंद यादव का पुत्र है. खेलने के दौरान दोनों घर से 100 की दूरी पर स्थित तालाब में बत्तख पकड़ रहे थे. तभी गहरे पानी में जाकर दोनों डूब गये. इधर सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण घर में एक साथ खेलते थे. खेलने के दौरान बत्तख देख दोनों पकड़ने लगे. उसके साथ एक तीसरा बच्चा सौरभ यादव भी था. डूबने के बाद सौरभ ने ही घर जाकर उसके परिजनों को सूचना दी. दोनों के डूबने की सूचना गांव में मिलते ही ग्रामीण जुट गये. थाना प्रभारी को सूचना दी. दोनों बच्चों के शव निकाला गया. एक साथ बेटा व भगीना की मौत होने के बाद सेंटर यादव के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पत्नी व परिजनों की चीख पुखर सुन ग्रामीण भी सदमे में थे. सभी परिवार के सदस्यों को ढांढ़स बंधा रहे थे.
ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार : सूचना पर पोड़ैयाहाट के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. हालांकि उससे पूर्व ग्रामीणों ने दोनों बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया था. दोनों का पोस्टमार्टम कराने की बात थाना प्रभारी कर रहे थे. पर परिजनों की हालत देख कर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया. सामाजिक पहल को देखते हुए पुलिस भी पीछे हट गयी.
बुझ गया सेंटर यादव के घर का चिराग
एक साथ दो बच्चों की मौत के बाद यादव टोला के सेंटर यादव के घर कोहराम मच गया है. इकलौते बेटे की मौत के बाद सेंटर के घर का चिराग बूझ गया है. मौत के बाद उसकी पत्नी भी दहाड़ मार कर रो रही थी. वह बार-बार बेहोश हो जाती थी. टोला की महिलाएं उसे संभालने में जुटी थी. वह बार-बार अपनी किस्मत को ही कोस रही थी. पूरे टोला का माहौल गमगीन हो गया था. सेंटर यादव के आंखों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
जमीन पर लेट कर वह विलाप कर रहे थे. परिवार का हाल देख हर कोई का दिल दुखी था. इधर सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मंडल व जेवीएम कार्यकर्ता गणेश साह भी पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement