वारदात . गोड्डा में अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर, फिर लूट की घटना ने उड़ायी पुलिस की नींद
Advertisement
दो व्यवसायी से लाखों की लूट, किया लहूलुहान
वारदात . गोड्डा में अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर, फिर लूट की घटना ने उड़ायी पुलिस की नींद दोनों को अपराधियों ने पिस्तौल की बट से किया घायल दोनों की हालत गंभीर गोड्डा : गोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र में सड़क लूटपाट की घटना में दो व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गये […]
दोनों को अपराधियों ने पिस्तौल की बट से किया घायल
दोनों की हालत गंभीर
गोड्डा : गोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र में सड़क लूटपाट की घटना में दो व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में महिलपाल व दीपकपाल सगे भाई हैं. देवदांड़ के रहने वाले हैं. दामा हाट बाजार से देर शाम समान बेचकर लौट रहे थे. इसी क्रम मेें थाना क्षेत्र के सियरकटिया पुल के पास नकाबपोश अपराधियों ने व्यापारियों को रुकने को कहा. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर पहले धमकाया. छिनतई का विरोध करने पर ही अपराधियों ने पिस्टल के बट व पत्थर से प्रहार कर दोनों व्यवसायियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में छोड़कर ही अपराधी पैसा व दो बाइक लूटकर फरार हो गये.
हालांकि बाइक का नंबर का पता नहीं चल पाया है. दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. महिपाल को सिर में अत्यधिक चोटें आयी हैं. बेहतर इलाज के लिये मायागंज रेफर किया गया है. वहीं दीपक का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
पांच से सात की संख्या में थे अपराधी
घायल दीपक पाल ने बताया कि अपराधी पांच से सात की संख्या में थे. सड़क पर चार से पांच की संख्या में नकाबपोश थे. बाद में बहियार की ओर भी दो-तीन आते दिखे. सभी हथियार से लैस थे. अंधाधूंध अपराधियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. पत्थर से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दीपक पाल ने
ही अपने दोस्त को फोन से जानकारी दी. दोस्तों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पहले घायलों को उठाया.
फिर पुलिस को बड़ी चुनौती
सड़क लुटेरों ने एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती दे दी है. इसके पहले इसी माह भागलपुर रोड में खटनई के पास लुटेरों ने दर्जनों वाहनों से लूटकांड को अंजाम दिया था. इस घटना का आज तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर पायी है. इसी क्रम में दूसरी घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इसके पहले भी खटनई की घटना के बाद एक लूट का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया था. लेकिन खटनई वाली घटना का पटाक्षेप करने में पुलिस नाकामयाब रही है.
देर से पहुंची पुलिस : देवदांड़ के पास सोमवार देर शाम हुई लूट की घटना के बाद पीड़ितों के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी. लेकिन पुलिस वहां देर से पहुंची. इसका खामियाजा क्या हुआ कि दोस्तों के पास बाइक या कोई और साधन नहीं होने के कारण दोनों व्यापारियों को घसीटते हुए किसी तरह देवदांड़ तक लाना पड़ा.
घटनास्थल से देवदांड़ खींचते हुए देवदांड़ ले गये दोस्त
दोस्तों ने बताया कि पुलिस को जानकारी देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची. तब तक घायल महिपाल को किसी तरह खींच कर देवदांड़ लाया गया. इस बीच महिपाल का काफी खून भी बह गया. बताया कि यदि पुलिस सही समय पर पहुंचती को शायद मदद मिल पाती.
अस्पताल पहुंचे सीसीआर के इंस्पेक्टर: जानकारी होने पर सीसीआर के इंसपेक्टर जितेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे तथा घायलों से पूछा. वहीं पोड़ैयाहाट प्रभाग के इंस्पेक्टर गोपाल सिंह व देवदांड़ थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement