21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की कमी के बावजूद हो रहा बेहतर काम

प्रेसवार्ता में डीसी ने गिनायी जिला प्रशासन की उपलब्धियां, कहा राज्य में पीएमइजीपी में गोड्डा सातवें पायदान पर, मनरेगा के मामले में आठवें स्थान पर गोड्डा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रशासन की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियाें की […]

प्रेसवार्ता में डीसी ने गिनायी जिला प्रशासन की उपलब्धियां, कहा

राज्य में पीएमइजीपी में गोड्डा सातवें पायदान पर, मनरेगा के मामले में आठवें स्थान पर
गोड्डा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रशासन की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियाें की कमी के बावजूद भी गोड्डा प्रशासन सभी क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. गोड्डा जिला अब किसी भी क्षेत्र में अंतिम पायदान पर नहीं है. राज्य में पीएमइजीपी में गोड्डा सातवें पायदान पर व मनरेगा में आठवें स्थान पर है. पेंशन भुगतान की स्थिति में नौवें, राशन कार्ड (पीडीएस) धारकों के प्रविष्टि में दसवें, मुख्यमंत्री जनसंवाद में 15वें, प्रधानमंत्री आवास योजना में 19वें तथा एनआरएलएम में 12 वें स्थान पर है.
चार माह तक स्वच्छ भारत अभियान को ले जायेंगे आगे
डीसी श्री सिंह ने कहा कि जिला में बेहतर कार्य हुए हैं. लेकिन इसमें हमें और भी प्रयास करने हैं. चार माह में स्वच्छ भारत अभियान को आगे ले जायेंगे. 2018 तक गोड्डा जिला को खुले में शौच मुक्त करना है. 120 करोड़ की राशि से काम हो रहा है. शौचालय निर्माण कार्य में महिला एसएचजी ग्रुप को लगाया गया है. इसके अलावा इस कार्य में विभिन्न क्षेत्रों की एजेंसियां भी काम में लगी है. खुले में शौच मुक्त करने की दिशा में हर व्यक्ति को आगे आना होगा. चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए हों. रात्रि चौपाल के माध्यम से भी लोगों में जागरूकता लायी जा रही है.
बॉक्स में
जन शिकायतों के प्रति जिला प्रशासन सजग
डीसी ने कहा कि जन शिकायतों के प्रति जिला प्रशासन सजग है. किसी भी नागरिक को कोई शिकायत हो तो वे जिला प्रशासन के समक्ष वाट्सएप के माध्यम से भी रख सकते हैं. ऐसे मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग वाट्सएप नंबर जारी किये गये हैं. जन सरोकार से जुड़े मामलों के लिए इनका प्रयोग करने की बातों पर बल दिया. इस दौरान अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, डीसीएलआर पवन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कामदेव रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे.
डीसी व एसपी के वाहन से नेम प्लेट हट चुके: श्री सिंह ने कहा कि डीसी एसपी के वाहन से नेम प्लेट हटाये जा चुके हैं. नियम के तहत काम करना है. किसी भी अधिकार के वाहन में नेम प्लेट नहीं रहेगा. सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूक किया गया है. नियम का पालन पदाधिकारी सहित सभी को करना है.
पावर ग्रिड के लिए चल रहा युद्ध स्तर पर कार्य
डीसी ने कहा कि पावर ग्र्रिड के लिए पथरगामा में जमीन अधिग्रहण के लिए सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन के लिए कार्य हो चुका है. जो एजेंसी है उसकी रिपोर्ट देगी. इसके बाद उम्मीद है कि दिसंबर से जमीन अधिग्रहण के लिए ग्राम सभा शुरू करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें