तसल्ली . सीएस ने फ्रंट लाइन कर्मियों को दिया आश्वासन
Advertisement
हड़ताल खत्म, आज से सदर अस्पताल रहेगा चकाचक
तसल्ली . सीएस ने फ्रंट लाइन कर्मियों को दिया आश्वासन गोड्डा : सुपरवाइजर की मनमानी एवं कई मांगों के समर्थन में फ्रंट लाइन के कर्मी तीन दिनों तक हड़ताल में रहने के बाद बुधवार को हड़ताल को खत्म कर दिया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बनदेवी झा से वार्ता किये जाने के बाद फ्रंट लाइन […]
गोड्डा : सुपरवाइजर की मनमानी एवं कई मांगों के समर्थन में फ्रंट लाइन के कर्मी तीन दिनों तक हड़ताल में रहने के बाद बुधवार को हड़ताल को खत्म कर दिया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बनदेवी झा से वार्ता किये जाने के बाद फ्रंट लाइन के सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी ने हड़ताल को समाप्त किया. कर्मियाें के हड़ताल पर रहने के कारण सदर अस्पताल में पूरी तरह से साफ सफाई कार्य ठप हो गयी थी. गंदगी का अंबार व नियमित सफाई पोछा नहीं होने के कारण रोगियों को काफी परेशानी हो रही थी.
कंपनी से बात कर समाधान का निर्देश
प्रभारी सीएस ने अस्पताल के पुराने भवन के पास हड़ताल कर धरना पर बैठे हुए सफाई कर्मियों से वार्ता किये जाने के बाद फ्रंट लाइन कंपनी के पदाधिकारी को समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. साथ ही कर्मियों को बगैर सूचना के इस तरह के कार्य व हड़ताल नहीं करने को लेकर भी निर्देश दिया.
” फ्रंट लाइन के कर्मियों की मानदेय वृद्धि व अन्य मांगे थी. कंपनी के पदाधिकारी को मामले में त्वरित संज्ञान लेने को कहा गया है. कर्मियों का हड़ताल समाप्त करा दिया गया है. कार्य को कराने में सुपरवाइजर द्वारा नकेल कसने पर थोड़ी कर्मियों को परेशानी हुई है. अस्पताल के पुराने भवन के वार्ड में पुरुष वार्ड को शिफ्ट करना है. लेकिन उसके पहले वार्ड के शौचालय की टंकी व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
-डॉ बनदेवी झा, प्रभारी सीएस गोड्डा.
प्रभारी सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण
इस दौरान प्रभारी सीएस डॉ झा द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ झा ने बताया कि अस्पताल के पुराने भवन को दुरुस्त करने का कार्य कर लिया गया है. लेकिन पुराने भवन के वार्ड के शौचालय की टंकी की कमी को लेकर पुरुष वार्ड को पुराने भवन में शिफ्ट नहीं कराया जा सका है. तीन चार टंकी बनाने का कार्य पूरा कर लिये जाने के बाद पुरुष वार्ड को पुराने भवन के वार्ड में शिफ्ट कराया जायेगा. इस दौरान लिपिक सैयद याहिया, अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार व प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा, ओटी प्रभारी राजीव झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement