21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंत्र की तल्खी से सूख रहे माफिया के कंठ

गोड्डा : पिछले कुछ दिनों से प्रशासन के तल्ख मिजाज से बालू माफिया के कंठ सूखने लगे हैं. हर दिन प्रशासन कार्रवाई कर रेत से भरे ट्रैक्ट्रराें को जब्त कर रहा है. शुक्रवार को भी प्रशासन ने बालू से लदे कुल 12 आेवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. गोड्डा सीओ प्रदीप शुक्ला व नगर थाना […]

गोड्डा : पिछले कुछ दिनों से प्रशासन के तल्ख मिजाज से बालू माफिया के कंठ सूखने लगे हैं. हर दिन प्रशासन कार्रवाई कर रेत से भरे ट्रैक्ट्रराें को जब्त कर रहा है. शुक्रवार को भी प्रशासन ने बालू से लदे कुल 12 आेवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. गोड्डा सीओ प्रदीप शुक्ला व नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गयी. जब्त ट्रैक्टर को क्षमता से अधिक बालू लदा होने के कारण ही उन्हें जब्त किया गया है. बाद में सीओ के निर्देश पर जिला माइनिंग विभाग ने ट्रैक्टरों में लदे बालू की वैधता की जांच की जा रही है.

सभी ट्रैक्टरों से लिया जायेगा जुर्माना
जांच के लिये कुल ट्रैक्टर संख्या जे एच 17 जी 1383,जे एच 18 बी 5676,जे एच 17 एच0441,जे एच 17 डी 7350,जे एच 17 जे 6135जे एच 17 के 9641,जे एच 17 डी 7350,जे एच 17 सी 8803,जे एच 17 जे 4437 व जेएच 17 जी 2442 को थाने में जमा रखा गया है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक माइनिंग विभाग की ओर से किसी भी वाहन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर को चिह्नित किया गया है. इस मामले में जुर्माना लिये जाने का प्रावधान है.
एक ही चालान पर दो से तीन बार करते हैं उठाव
वहीं शुक्रवार को हुए छापेमारी के बाद बालू माफिया में हड़कंप व्याप्त है. बालू माफिया इसको लेकर खासा परेशान दिखे. कार्रवाई के बाद कई ट्रैक्टरों पर क्षमता से अधिक बालू नहीं देखा गया. हालांकि बालू माफिया आये दिन सरकार को चुना लगा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बालू माफिया एक ही चालान पर दो से तीन बार तक बालू की ढुलाई कर लेते हैं. इससे सरकार को तो राजस्व का नुकसान होता ही है. साथ ही साथ लेसीधारक को भी नुकसान होता है. दूसरा अधिकांश ट्रैक्टर के डालों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाता है. जबकि ट्रैक्टर को व्यापारिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है. हालांकि ओवरलोड को लेकर हुई कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें