महामारी . मेहरमा सहित विभिन्न इलाकों में फैला डायरिया
Advertisement
अमडीहा में डायरिया से दो की मौत
महामारी . मेहरमा सहित विभिन्न इलाकों में फैला डायरिया मेहरमा : गोड्डा जिला के सुदूरवर्ती प्रखंड मेहरमा एक बार फिर से डायरिया बीमारी से दहल उठा है. डायरिया से दो लोगों की मौत ने लोगों को मुश्किलाें में डाल रखा है. मेहरमा सीएचसी अंतर्गत गझंडा पंचायत के अमडीहा गांव में डायरिया का कहर है. ग्रामीणों […]
मेहरमा : गोड्डा जिला के सुदूरवर्ती प्रखंड मेहरमा एक बार फिर से डायरिया बीमारी से दहल उठा है. डायरिया से दो लोगों की मौत ने लोगों को मुश्किलाें में डाल रखा है. मेहरमा सीएचसी अंतर्गत गझंडा पंचायत के अमडीहा गांव में डायरिया का कहर है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात से गांव में डायरिया फैलने के कारण गुरुवार को अमडीहा निवासी फकीर आलम के पांच वर्षीय पुत्र शकिर आलम तथा मो करीम का चार वर्षीय पुत्र आशीफ आलम की डायरिया बीमारी से मौत हो गयी है.
इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग छुट्टी मनाने में मस्त रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने के बाद तुरंत स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया. दोनों मासूम के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की संवेदना जगी है. सीएचसी स्तर से चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिन्हा के निर्देश पर अमडीहा गांव में मेडिकल टीम लगा कर वहां के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.
महगामा रेफरल अस्पताल में डायरिया से पांच लोग भर्ती
महगामा रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को डायरिया से पीड़ित पांच लोगों को भर्ती कराया गया है. डायरिया पीड़ितों में मो मजीद 65, मो हातिम 06, जमीला खातून 07, जैनब खातून 09, मो सुलेमान 70 वर्ष को भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा स्लाइन व दवा दी जा रही है. डॉ नुरुल हक ने बताया कि सभी पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. सभी की स्थिति में सुधार हो रहा है. बता दें कि महगामा रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस भेज कर मेहरमा के अमडीहा गांव से पांचों रोगी को लाकर भर्ती किया गया है.
पांच लोग और डायरिया की चपेट में आये
इसी गांव के मो फिरोज 35, मो रफीक 08, मो सलीम 08, मो रकीब 12, मो सलीम 11 वर्ष डायरिया की चपेट में हैं. मेडिकल टीम द्वारा पीड़ितों को स्लाइन चढ़ा कर दवा दी गयी है. मेडिकल टीम में डॉ विवेक कुमार सिन्हा, डॉ राकेश रंजन, एएनएम विभा देवी, बीटीटी पटेल राम आदि शामिल हैं.
पूर्व पंसस ने गांव पहुंच कर ली सुधि
पूर्व पंसस राजेश भगत ने गांव पहुंच कर पीड़ितों का हाल समाचार लिया है. लेकिन वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोई सुधि नहीं लिया गया है. वहीं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह ने गांव पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेकर स्थानीय विधायक को मामले की जानकारी दी है.
” महगामा से यह गांव नजदीक पड़ता है. इस बात की जानकारी नहीं थी कि गांव में डायरिया फैला हुआ है. जानकारी मिलने पर गये और डायरिया पीड़ितों का इलाज शुरू किया. गांव में डायरिया है.
-डॉ विवेक कुमार सिन्हा, मेहरमा सीएचसी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement