चयनित जगहों में गोड्डा का मेला मैदान, पोड़ैयाहाट का राजस्व ग्राम कचहरी परिसर, सुंदरपहाड़ी में खेल मैदान, पथरगामा में प्रखंड गेट परिसर के सामने, बसंतराय में बाजार तालाब के बगल में, महगामा में राजेंद्र स्टेडियम, मेहरमा में पंचायत सचिवालय परिसर में, बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के पीछे खेल मैदान में, ठाकुरगंगटी में प्रखंड परिसर गेट के बगल में पटाखा आदि बेचा जायेगा. साथ ही दुकानों के बीच तीन मीटर दूरी बनाये रखे जाने का भी निर्देश दिया गया. इस आदेश को कड़ाई से पालन किये जाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है.
Advertisement
पूरे जिले में नौ जगहों पर पटाखा बेचने की स्वीकृति, जहां-तहां पटाखा बेचा तो होगी कार्रवाई
गोड्डा : जहां तहां पटाखा बेचने वालों के लिए बुरी खबर है. इस बार प्रशासन ने जिले भर में नौ जगहों को चिह्नित किया है. इन जगहों पर ही पटाखा बेचा जायेगा. इसके अलावे किसी अन्य जगह पर पटाखा बेचते नजर आये तो प्रशासन उसे जब्त कर लेगा. साथ ही साथ उस दुकानदार पर भी […]
गोड्डा : जहां तहां पटाखा बेचने वालों के लिए बुरी खबर है. इस बार प्रशासन ने जिले भर में नौ जगहों को चिह्नित किया है. इन जगहों पर ही पटाखा बेचा जायेगा. इसके अलावे किसी अन्य जगह पर पटाखा बेचते नजर आये तो प्रशासन उसे जब्त कर लेगा. साथ ही साथ उस दुकानदार पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दूरदराज के लोगों को परेशानी
प्रखंड मुख्यालय में पटाखा आदि की बिक्री सेंट्रलाइज्ड किये जाने पर निश्चित रूप से दूर दराज के लोगों को परेशानी होगी. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है. लेकिन जिस प्रकार से प्रखंड वार बिक्री आदि को लेकर निर्देश दिया गया है यह परेशानी युक्त कदम है. स्वयं जिला मुख्यालय के लोगों को भी परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement