Advertisement
तीन ट्रैक्टर बालू जब्त, प्राथमिकी
जिला टास्क फोर्स की टीम ने की छापामारी चोरी छिपे की जा रही है बालू की अवैध ढुलाई गोड्डा : बालू माफियाओं के जिला टास्क फोर्स व खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को सीओ प्रदीप शुक्ला व सहायक जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने छापेमारी कर सरौतिया बालू घाट से […]
जिला टास्क फोर्स की टीम ने की छापामारी
चोरी छिपे की जा रही है बालू की अवैध ढुलाई
गोड्डा : बालू माफियाओं के जिला टास्क फोर्स व खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को सीओ प्रदीप शुक्ला व सहायक जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने छापेमारी कर सरौतिया बालू घाट से तीन ट्रैक्टर बालू को जब्त कर लिया है. जब्त किये गये अज्ञात ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ बालू चाेरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छापामारी में मुफस्सिल थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह व अंचल निरीक्षक पंकज कुमार भी थे. छापेमारी टीम को देख कर ट्रैक्टर चालक व मजदूर भाग गये. जब्त किये गये ट्रैक्टर में एक का नंबर (जेएच 17 बी 3982) व दो बिना नंबर के हैं. अंचलाधिकारी व सहायक खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से ढुलाई कीजानकारी मिल रही थी. पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
रात-दिन होता है बालू का उठाव
सदर प्रखंड के हरिपुर, कन्हवारा, दुबराजपुर, सैदापुर, बिलारी, लक्ष्मी व जमनी बालू घाट से बालू का उठाव दिन रात किया जाता है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बालू माफिया चोरी के बालू को ऊंचे कीमत पर बेच देते हैं. हालांकि 15 अक्तूबर के बाद तो बालू उठाव का काम घाटों से किया जा सकेगा. रोजाना इन घाटों से हजारों खेप बालू का उठाव होता है. इस पर अंकुश लगाना जरूरी है.
पथरगामा में हो चुके हैं पांच ट्रैक्टर जब्त
पथरगामा में हाल के दिनों में अमरपुर बालू घाट से पांच ट्रैक्टर को जिला खनन विभाग जब्त कर चुका है. रविवार को सापिन नदी के पास तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी बालू माफियाओं के हौसले में कमी नहीं आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement