36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के कारण सिमड़ा गांव का कार्यक्रम रद्द

आनन-फानन में भादो टोला में आठ दिन पूर्व हुई स्लाइडिंग को प्रबंधन ने हटाया सिमड़ा व भादो टोला गांव में काला झंडा दिखाने की तैयारी में थे ग्रामीण गोड्डा : राजमहल कोल परियोजना में रविवार को कोल मंत्रालय के सचिव सुशील कुमार पहुंचे. आगमन को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी थी. समीक्षा बैठक के बाद […]

आनन-फानन में भादो टोला में आठ दिन पूर्व हुई स्लाइडिंग को प्रबंधन ने हटाया
सिमड़ा व भादो टोला गांव में काला झंडा दिखाने की तैयारी में थे ग्रामीण
गोड्डा : राजमहल कोल परियोजना में रविवार को कोल मंत्रालय के सचिव सुशील कुमार पहुंचे. आगमन को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी थी. समीक्षा बैठक के बाद इसीएल प्रबंधन सचिव को कोल इंडिया के सचिव को विस्थापित गांव सिमड़ा गांव कार्यक्रम तय था. प्रबंधन विस्थापित गांव को उनके समक्ष मॉडल के रूप में पेश करना चाह रहा था. पर ग्रामीणों के विरोध व काले झंडे दिखाने की भनक लगते ही वे सिमड़ा गांव नहीं पहुंच सके. इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी गयी. सचिव के कार्यक्रम को लेकर गांव में मंच भी तैयार था.
आदिवासी महिला स्वागत के लिए परंपरागत परिधान में तैयार थी. केवल भादो टाला के व्यू प्वाइंट का निरीक्षण करा कर प्रबंधन ने अपनी औपचारिकता पूरी कर ली. गांव में सिदो कान्हू की प्रतिमा को भी सजाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार सचिव से माल्यार्पण कराने की भी तैयारी थी, जो धरी की धरी रह गयी. ग्रामीणों ने बताया कि भादो टोला व सिमड़ा में कंपनी की ओर से किये गये झूठे वादे तथा समस्याओं के समाधान नहीं किये जाने की बाबत काला झंडा दिखाने की तैयारी थी. इस बात की जानकारी लग जाने के बाद से प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गये. आनन-फानन में कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
कई जनप्रतिनिधि भी मायूस लौटे
माकपा नेता अनिल सिंह, डाॅ राधेश्याम चौधरी ने कहा कि जिस उदेश्य से सचिव का आगमन परियोजना में हुआ था. मकसद से काफी दूर रह गया. प्रबंधन की ओर से सचिव को किसी से मिलने नहीं दिया गया. कारण पूरी समस्या जस की तस रह गयी है. खानापूर्ति कर सचिव के कार्यक्रम को कराया गया है. कहा कि सचिव को विस्थापित गांव ले जाना था. ताकि लोगों की समस्या तक को नहीं सुन पाये . आरएनआर की पाॅलिसी के बारे में भी लोगों को अपनी ओर से सचिव को बताना था नहीं बताया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें