गोड्डा : नगर थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा सहित एसडीपीओ अभिषेक कुमार, नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी व पूजा समितियों के लोग थे. बैठक में विसर्जन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. पूजा समितियों द्वारा एक अक्तूबर को विसर्जन की तिथि बतायी गयी. वहीं मुहर्रम को लेकर विसर्जन जुलूस भी 01 अक्तूबर को ही निकाले जाने की जानकारी दी गयी.
इसलिए इस मामले को फिलहाल टाल दिया गया. आज जिला स्तर पर होने वाली बैठक में इस पर हल निकलने की उम्मीद है. वहीं बैठक के माध्यम से आये पूजा समितियों के लोगों ने मंदिर परिसर में गंदगी व जलजमाव की समस्या को गिनाया तथा निदान किये जाने की मांग की. साथ ही मंदिर परिसर में पानी आदि की उचित व्यवस्था किये जाने की मांग को रखा. गोढ़ी दूर्गा मंदिर के पूजा समितियों ने बताया कि मेला लगने वाले स्थल को अतिक्रमित कर दिया गया है.
इससे वहां अब मेला लगने में भीड़ लगती है. इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. लाइट आदि का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. विसर्जन के दिन लाइट काटी जायेगी. इस दौरान श्यामाकांत झा, शिवशंकर झा, डाॅ जी अलि, मुजीब आलम, राजेश अंसारी, ताहिर अंंसारी, वार्ड पार्षद कंचन कुमारी सहाय, शहादत अंसारी, विनोद, सुमन कुमार सिन्हा, संजय कुमार, गोढी, रौतारा व कुरमन पूजा समिति के सदस्य थे.