36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक काॅलेज के छात्र मिले केंद्रीय मंत्री से

गोड्डा : गोड्डा के होमियोपैथिक काॅलेज के छात्र दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वे शामिल होने गये थे. छात्रों ने संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ महेश शर्मा से मिलकर गोड्डा होमियोपैथिक काॅलेज की समस्याओं से अवगत कराया. छात्रों ने इस समस्या को लेकर डाॅ शर्मा को आवेदन पत्र भी […]

गोड्डा : गोड्डा के होमियोपैथिक काॅलेज के छात्र दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिले. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वे शामिल होने गये थे. छात्रों ने संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ महेश शर्मा से मिलकर गोड्डा होमियोपैथिक काॅलेज की समस्याओं से अवगत कराया. छात्रों ने इस समस्या को लेकर डाॅ शर्मा को आवेदन पत्र भी दिया तथा सुधार किये जाने की मांग की. छात्रों ने इसको लेकर काॅलेज की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक हालत को सुधारने की मांग की. बताया कि काॅलेज में संसाधन की कमी है.

157 की जगह 17 शिक्षक ही है. साथ ही मृत शरीर को पोस्टमार्टम को लेकर भी कोई सुविधा नहीं दी गयी है. छात्रों ने बताया कि कई वर्षों से यह समस्या हो गयी है. जो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस ओर छात्रों ने पत्र सौंपकर ध्यान दिये जाने की मांग की है. साथ ही छात्रों ने काॅलेज में पुस्तकालय खोले जाने की भी मांग की है. काॅलेज छात्र यूनियन के नेता सिकंदर कुमार सहित गौतम कुमार आदि ने आवेदन सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें