Advertisement
सरफुद्दीन की मौत के बाद दाने-दाने को मोहताज हुआ परिवार
वृद्ध पिता पर टूटा दुखों का पहाड़ सदर प्रखंड क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक परिवार इन दिनों दाने-दाने को तरस रहा है. घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. रानीडीह निवासी चालक सरफुद्दीन को रामगढ़-गोड्डा मार्ग में परसोती के पास […]
वृद्ध पिता पर टूटा दुखों का पहाड़
सदर प्रखंड क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक परिवार इन दिनों दाने-दाने को तरस रहा है. घर के कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. रानीडीह निवासी चालक सरफुद्दीन को रामगढ़-गोड्डा मार्ग में परसोती के पास पिछले बुधवार को मुर्गी से लदे पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
पिता हैं दिव्यांग: सरफुद्दीन के पिता जावेद मियां वृद्ध के साथ-साथ दिव्यांग भी हैं.
घर में एक मात्र कमाने वाला लड़का सड़क हादसा का शिकार हो गया है. वृद्ध दिव्यांग के समक्ष बेटे को खोने का दर्द एक तरफ ओर परिवार वालों के लिए दो वक्त की रोटी इंतजाम करने की चुनौती है.
हसीना को है पांच बच्चों की परवरिश की चिंता: सरफुद्दीन के जाने के बाद उसके पत्नी हसीना को अपने पांच बच्चों में हीना (10 वर्ष), शबनम (आठ वर्ष), समद (पांच वर्ष), रहमत (तीन वर्ष) तथा आठ माह की रीना के परवरिश की चिंता सता रही है.
विधवा बहन भी थी भाई के भरोसे
विधवा बहन सरीफन की भी देख-रेख व भरण पोषण सरफुद्दीन करता था. भाई की मौत के बाद विधवा बहन के समक्ष भी मुश्किलें खड़ी हो गयी है. बहन को भी रोटी की जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है.
जनप्रतिनिधि व वाहन मालिक ने नहीं दिया ध्यान
दिव्यांग पिता जावेद मियां कुलेदी बीबी ने बताया कि हादसा में दुर्घटना स्थल पर ही बेटे की मौत हो गयी थी. जिस पिकअप वाहन को वह चलाया करता था उसके ऑनर ने तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया है.
मदद को आगे आये क्लब के युवा
रानीडीह के ताज युवा क्लब के अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि हादसे में परसोती के पास सरफुद्दीन की मौत हो जाने के कारण परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है. क्लब के सदस्य चंदा कर फिलहाल परिवार को मदद करने के लिए कदम बढ़ायेंगे. इसके अलावा डीसी से मिल कर परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के दिशा में पहल की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement