35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होता रहा मेंटेनेंस, दिन भर रुलाती रही बिजली

गोड्डा : बुधवार 23 अगस्त को सीएम गोड्डा आ रहे हैं. सीएम के आने के एक दिन पहले से ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. मेंटेनेंस के नाम पर मंगलवार को घंटों बिजली काट दी गयी. कारण मेन लाइन में खराबी बतायी गयी. इस कारण गोड्डा सहित गोड्डा सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, आदि प्रखंडों […]

गोड्डा : बुधवार 23 अगस्त को सीएम गोड्डा आ रहे हैं. सीएम के आने के एक दिन पहले से ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. मेंटेनेंस के नाम पर मंगलवार को घंटों बिजली काट दी गयी. कारण मेन लाइन में खराबी बतायी गयी. इस कारण गोड्डा सहित गोड्डा सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, आदि प्रखंडों में बिजली नहीं मिल पायी.

लोग सुबह जब नींद से जागे तो बिजली रानी गायब थी. साढ़े नौ बजे बिजली आयी. पांच घंटे तक लोग त्राहि-त्राहि करते रहे. लोग अपने घरों के टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर भी नहीं चला पाये. इतना ही नहीं साढ़े नौ बजे के बाद एक बार फिर ग्रीड में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काट दी गयी. तीन घंटे बाद करीब एक बजे बिजली दी गयी. फिर पता चला कि घाट सरैया के पास 33 केवी का इंसुलेटर पंक्चर हो गया. लोग त्राहि-त्राहि करते रहे. शाम पांच बजे के बाद विभाग लोगों को बिजली देने में कामयाब हो पायी. दिन भर लोग गरमी में तड़पते रहे.

एक बार ग्रिड में मेंटेनेंस व दो बार लाइन में खराबी के कारण कटती रही बिजली
शाम पांच बजे के बाद किसी तरह बहाल हो पायी बिजली
वो भी दुरुस्त नहीं, फिर कट सकती है बिजली !
सीएम के आगमन के एक दिन पूर्व ही हालत खराब
मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व यह हालत देखा गया. लगातार कई बार एक ही दिन में 33 केवी मेन लाइन ब्रेकडाउन हो जाता है, जो जिले के आबादी के लिए परेशानी का सबब है. लगातार मेन लाइन में आयी खराबी से अब लोग तंग चुके हैं.
सुबह में पथरगामा के पास मेनलाइन में कौआ मर जाने से इंसुलेटर फेल हो गया. इसके कारण बिजली ब्रेकडाउन हो गयी थी. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर ग्रिड में 11.30 बजे से 3.30 बजे तक शटडाउन लिया गया था. पुन: चालू कराये जाने पर ही फॉल्ट हो गया. घाट सरैया के पास मेनलाइन का इंसूलेटर पंक्चर हो गया. दुरुस्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है.
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल,कार्यपालक अभियंता,विद्युत विभाग,गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें