महगामा : महगामा विधायक के हाथों महगामा में चयनित कुल 65 पोषण सखी के चयनित आवेदकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया. वहीं कुल चार मुख्यमक्खी लाडली योजना के तहत चेक तथा छह दिव्यांगों के बीच ट्रायसाइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम महगामा प्रखंड परिसर में आयोजित किया गया था.
मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुरारी चौबे, प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र निराला, सूरज जायसवाल आदि थे. इस अवसर पर विधायक ने बताया कि सरकार तेजी से विकास योजनाओं को संचालित करने में लगी है. कहा : पोषण सखियों को ट्रेनिंग के बाद एक निश्चित मानदेय के भुगतान की भी घोषणा की जायेगी. सरकार नियुक्ति कार्य को तेजी से पूरा कर रही है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिले. वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली ट्रायसाइकिल का लाभ भी दिया. बताया कि सरकार निचले स्तर के लोगों के कल्याण के लिये गंभीरता से लगी है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. तेजी से विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.