35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, पुलिस के साथ महिलाओं की झड़प

मेहरमा में हाइवा से कुचल कर युवक की मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा मेहरमा /ललमटिया : मेहरमा-ललमटिया मुख्य मार्ग डोय पंचायत के हरिपुर गांव के पास बुधवार को दिन के 11 बजे एक युवक तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आ गया. ग्रामीण युवक को अस्पताल ले जा रहे थे. […]

मेहरमा में हाइवा से कुचल कर युवक की मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

मेहरमा /ललमटिया : मेहरमा-ललमटिया मुख्य मार्ग डोय पंचायत के हरिपुर गांव के पास बुधवार को दिन के 11 बजे एक युवक तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आ गया. ग्रामीण युवक को अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. युवक का नाम रंजन कुमार (18) बताया जाता है. पुलिस द्वारा अस्पताल से शव को सीधा थाना ले आया गया. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान करीब आठ घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उग्र महिलाओं ने पुलिस को खदेड़ दिया. महिलाएं लाठी-डंडे से लैस थी. इस कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. घटना के दौरान महगामा थाना के पीसीआर वैन का भी शीशा तोड़ा गया. हालांकि देर शाम बड़ी मशक्कत व मुआवजे के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस को सूचना मिलने पर अस्पताल से युवक के शव को थाना
सड़क जाम, पुलिस…
ले जाने के कारण परिजन तथा ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीण हरिपुर गांव के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना में एसडीओ संजय पांडेय, बीडीओ देवदास दत्ता एवं सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. पदाधिकारी द्वारा एके बिल्डर्स ठेका कंपनी के मैनेजर गुरमीत सिंह को बुलाकर मुआवजा देने का निर्देश दिया. कंपनी की ओर से डेढ़ लाख नकद तथा अंचल की ओर से 10 हजार का चेक पीड़ित परिवार को देने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ तथा सड़क जाम हटा लिया गया.
सड़क जाम के दौरान महिलाएं काफी उग्र थीं. पुलिस के साथ झड़प हुई. पुलिस ग्रामीण व महिलाओं के बचाव में रही. इस क्रम में वाहन को आंशिक क्षति पहुंची है.
– आर मित्रा, एसडीपीओ महगामा
उग्र लोगों ने महगामा के पीसीआर वैन का शीशा फोड़ा
सात घंटे तक जाम रही सड़क, छह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची
स्थिति देख पुलिस पीछे हटी
मुआवजा राशि मिलने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम
संवेदक की ओर से डेढ़ लाख तथा बीडीओ ने 10 हजार का चेक दिया गया पीड़ित परिवार को
हरिपुर गांव के पास हुई घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें