35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली पोल पर फॉल्ट ठीक कर रहे मिस्त्री करंट लगने से झुलसा

गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सकों ने किया भागलपुर रेफर शड डाउन लेकर पोल पर चढ़ा था फॉल्ट ठीक करने बिना पूछे फीडर से लाइन कर दिया गया चालू पोड़ैयाहाट बिजली सब स्टेशन के पास की घटना गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ैयाहाट बिजली सब स्टेशन के पास कारीकादर गांव के बिजली पोल में फॉल्ट […]

गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सकों ने किया भागलपुर रेफर

शड डाउन लेकर पोल पर चढ़ा था फॉल्ट ठीक करने

बिना पूछे फीडर से लाइन कर दिया गया चालू

पोड़ैयाहाट बिजली सब स्टेशन के पास की घटना

गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोड़ैयाहाट बिजली सब स्टेशन के पास कारीकादर गांव के बिजली पोल में फॉल्ट ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री मो अफरोज आलम 28 वर्ष करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद जुटे गांव के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल मिस्त्री को आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. ऑन ड्यूटी रहे चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि घायल बिजली मिस्त्री अफरोज आलम खरकचिया गांव का रहने वाला है. पोड़ैयाहाट विद्युत सब स्टेशन में अनुबंध पर कार्यरत है. कारीकादर गांव में सब स्टेशन के कहने पर फॉल्ट ठीक कर रहा था. उसने मोबाइल पर पोड़ैयाहाट विद्युत सब स्टेशन में ऑन ड्यूटी कर्मी को कह कर शड डाउन लिया था. फॉल्ट ठीक करने के क्रम में सब स्टेशन से पावर चालू कर दिया गया. 11 हजार तार के करंट के झटके से वह पोल से सीधे जमीन पर गिर गया. उसका सिर करंट लगने से झुलस गया है. कमर व पैर में अत्यधिक चोट है.

परिजनों ने लगाया आरोप : जुटे ग्रामीण व परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत सब स्टेशन में शराब पीकर कर्मी कार्य करते हैं. शड डाउन लिये जाने के बाद बिजली की आपूर्ति बिना मिस्त्री से पूछे कर दिये जाने का मामला जान से खिलवाड़ करने के समान है. डीसी व एसपी से परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

नहीं दे सका फर्द बयान मिस्त्री : घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना के एएसआइ डीपी यादव अस्पताल पहुंच कर घायल बिजली मिस्त्री से फर्द बयान लेने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के बाद पुलिस फर्द बयान की औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पायी है. बताया कि तत्काल बिजली मिस्त्री के जख्म प्रतिवेदन को बनाया गया है. इलाज होने के बाद बोलने की स्थिति में बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

परिवार का एकमात्र पालनहार है मिस्त्री

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली मिस्त्री मो अफरोज आलम अपने परिवार का एकमात्र पालनहार है. पत्नी बीबी तमन्ना खातून सहित चार बच्चों के परवरिश उसके जिम्मे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें