Advertisement
जोकीहाट के ग्रामीणों का प्रदर्शन
बीच गांव में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के कारण गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. पथगरमा : थाना के जोगीचक गांव में सरकारी दारू दुकान खोले […]
बीच गांव में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के कारण गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
पथगरमा : थाना के जोगीचक गांव में सरकारी दारू दुकान खोले जाने के विरोध में जिप सदस्य सह जेवीएम नेत्री फूलकुमारी देवी ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ देर के लिए दुकान की शटर गिरा दी गयी. लेकिन बाद में पथरगामा पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान की शटर फिर से खोल दी गयी. जिप सदस्य का कहना था कि जोगी चक गांव से सटा करीब आधे किमी में अमडीहा प्राथमिक विद्यालय है.
बीच गांव में शराब की दुकान चार दिनोंं से चल रही है. शराब दुकान के कारण छात्रों पर बुरा असर पड़ रहा है. गांव में दिन भर शराबियों की भीड़ के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. महिलाएं घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचती हैं. शराब दुकान का लाइसेंस पथरगामा उत्तरी बसंतराय मार्ग के लिए निर्गत है. लेकिन जागीडीह में खोली गयी है. इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की. साथ ही अविलंब दुकान को हटाने की मांग की गयी. फूल कुमारी देवी ने इस मामले की जानकारी डीसी को भी दी है. जानकारी पर उत्पाद अधीक्षक अनिल शर्मा गांव पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
वहीं ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय लिया. कहा कि डीसी से बात कर आगे कार्य किया जायेगा. इस दौरान जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष दीनदयाल यादव, सच्चिदानंद राय, लक्ष्मण राय, मुन्ना कुमार, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मालती देवी, चिंता देवी, प्रमीला देवी, अनिता देवी, चंदा मोसमात, पारो मसोमात, प्रभा मसोमात मुख्य रूप से थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement