संकट . थम नहीं रहा तार गिरने व फॉल्ट आने का सिलसिला
Advertisement
दो दिनों में 16 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति
संकट . थम नहीं रहा तार गिरने व फॉल्ट आने का सिलसिला दोषपूर्ण वितरण व्यवस्था से शहरवासी परेशान तीन बार ब्रेकडाउन हो गयी गोड्डा-महगामा मेन लाइन गोड्डा : तीन दिनों से गोड्डा मुख्यालय के लोग बिजली के लिये त्राहिमाम कर रहे हैं. दो दिनों में तीन बार गोड्डा-महगामा 33 हजार केवीए मेन लाइन ब्रेकडाउन होने […]
दोषपूर्ण वितरण व्यवस्था से शहरवासी परेशान
तीन बार ब्रेकडाउन हो गयी गोड्डा-महगामा मेन लाइन
गोड्डा : तीन दिनों से गोड्डा मुख्यालय के लोग बिजली के लिये त्राहिमाम कर रहे हैं. दो दिनों में तीन बार गोड्डा-महगामा 33 हजार केवीए मेन लाइन ब्रेकडाउन होने के से तकरीबन 16 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता खासे परेशान रहे. गलत बिजली वितरण व्यवस्था का खामियाजा उपभाेक्ता भुगत रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी अंधेरा कायम रहता है.
कभी मेन लाइन में परेशानी तो कभी सोने के समय ही ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने का सिलसिला जारी रहा. गुरुवार को देर रात पेट्रेाल पंप के पास ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर घंटो आपूर्ति काट दी गयी. इसको लेकर ही आधी रात से जिला मुख्यालय सहित पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी आदि प्रखंडों में बिजली नदारद रही. दूसरे तकरीबन साढ़े नौ बजे बिजली बहाल हो पायी. तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं इसके बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. दिन भर बिजली व्यवस्था चरमरा सी गयी है. बमुश्किल से घंटे भर भी बिजली नही रूक रही है. विभाग को फोन करने पर बताया जाता है कि ग्रिड की अनदेखी के कारण लाइन काट दी जाती है. हाल के दिनों में बिजली की कुव्यवस्था ने लोगों का जीना हराम कर दिया गया है. औसतन शहर के लोगों को 24 घंटे में पांच से छह घंटे ही आपूर्ति हो पा रही है. इसको देखने वाला कोई नहीं है. विभाग ने तो ग्रिड का हवाला देकर पहले ही हाथ खड़ा कर दिया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक गोड्डा में ग्रिड का निर्माण नहीं होता है.
फॉल्ट खोजने में बरबाद हो जाता समय
महगामा-पथरगामा लाइन के बीच फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी. फॉल्ट खोजने में ही काफी समय लग जाता है. इस कारण आपूर्ति जल्द बहाल नहीं हो पायी है. गोड्डा-महगामा डबल लाइन से जुड़ जाने के बाद काफी हद तक सुधार हो जायेगा. विभाग कार्य पूरा कराने की दिशा में प्रयास कर रहा है.
गोपाल प्रसाद वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता
बिजली की समस्या से पोड़ैयाहाट के लोग हलकान
पोड़ैयाहाट . प्रखंड में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है. इस कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की आंख-मिचौंनी तथा लो वोल्टेज के कारण लोग परेशानी से जूझ रहे है. लोगों ने विभाग से अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement