डीपीआरओ ने राज्य पंचायत निर्वाचन आयोग को भेजी सूची
Advertisement
तीन मुखिया व 45 वार्ड सदस्यों का होगा चुनाव
डीपीआरओ ने राज्य पंचायत निर्वाचन आयोग को भेजी सूची अक्तूबर व नंबर में हो सकता है चुनाव लोबंधा के मुखिया को मिली है आजीवन कारावास की सजा गोड्डा : जिले में तीन पंचायतों मुखिया का चुनाव फिर से होगा. वहीं वार्ड सदस्यों 45 खाली पदों पर भी मतदान होगा. इसके लिये जिला पंचायती विभाग ने […]
अक्तूबर व नंबर में हो सकता है चुनाव
लोबंधा के मुखिया को मिली है आजीवन कारावास की सजा
गोड्डा : जिले में तीन पंचायतों मुखिया का चुनाव फिर से होगा. वहीं वार्ड सदस्यों 45 खाली पदों पर भी मतदान होगा. इसके लिये जिला पंचायती विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने रामदेव रजक ने राज्य पंचायत निर्वाचन आयोग को सूची भेज दी है. अक्तूबर या फिर नवंबर माह में चुनाव कराने का निर्देश मांगा है. गोड्डा सदर प्रखंड के लोबंधा गांव, बोआरीजोर प्रखंड के देवीपुर व सुंदरपहाड़ी के तिलाबाद पंचायत में मुखिया का पद खाली है.
इन पदों पर फिर से चुनाव की अधिसूचना के लिये आवश्यक फिड बैक भेजी गयी है. सदर प्रखंड के लोबंधा पंचायत में मुखिया का पद रिक्त था. पूर्व मुखिया पर धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा कोर्ट से मिली है. वहीं बोआरीजोर के देवीपुर पंचायत के मुखिया का चयन पुलिस विभाग मे होने के कारण वे पद से अपना इस्तीफा सौंप चुके है. जबकि सुंदरपहाडी प्रखंड के तिलाबाद पंचायत के मुखिया की उम्र कम होने के कारण इनका चुनाव रद्द किया गया है. मामला अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट में था. सुनावाई होने के पश्चात अनुमंडलाधिकारी ने इनका नामांकन रद्द किया था. हटाये गये मुखिया की उम्र 25 वर्ष से भी कम थी.
वार्ड सदस्यों की खाली सीट
प्रखंड वार्ड सदस्य
गोड्डा 27
पथरगामा 06
मेहरमा 02
ठाकुरगंगटी 02
बोआरीजोर 06
महगामा 01
पोड़ैयाहाट 01
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement