महगामा : महगामा कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया गया. राज्य परियोजना की ओर से आये टीम ने निरीक्षण किया है. टीम में स्वप्निल कुमार व अनुपा तिर्की ने विद्यालय में प्रवेश कर विद्यालय का निरीक्षण किया. टीम के अधिकारियों ने बच्चो को मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार देने का निर्देश दिया. वहीं छात्रावास के जर्जर कमरों को देख कर वार्डन को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
कहा कि छात्रा को अविलंब इस कमरे से हटाकर दूसरे कमरे मे लगाये. वहीं पठन पाठन के बारे मे भी टीम के अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर वार्डन सीमा कुमारी, पूर्व वार्डेन संगीता कुमारी, रीता हेंब्रम आदि सहित छात्राएं मौजूद थे. टीम ने स्कूल मे साफ सफाई किये जाने पर भी बल दिया.स्कूल की कमियों को भी टीम अपने साथ ले गयी. टीम में आये सदस्यों ने बताया कि क्षमता से अधिक विद्यालय मे बच्चे है. इस मामले को विभाग से अवगत कराया जायेगा.