24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य कक्ष समक्ष शिक्षकों ने दिया धरना

न्याय दिवस. फुटाज के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर खोला मोरचा फुटाज के बैनर तले गोड्डा कॉलेज गोड्डा के शिक्षकों ने प्रचार्य कक्ष के समक्ष धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने वर्तमान शिक्षा नीति पर सवाल उठाये. वहीं मांग पत्र को डिस्पले कार्ड पर चिपकाया. गोड्डा : 13 सूत्री मांगों को लेकर गोड्डा […]

न्याय दिवस. फुटाज के बैनर तले 13 सूत्री मांगों को लेकर खोला मोरचा

फुटाज के बैनर तले गोड्डा कॉलेज गोड्डा के शिक्षकों ने प्रचार्य कक्ष के समक्ष धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने वर्तमान शिक्षा नीति पर सवाल उठाये. वहीं मांग पत्र को डिस्पले कार्ड पर चिपकाया.
गोड्डा : 13 सूत्री मांगों को लेकर गोड्डा कॉलेज गोड्डा के प्राचार्य कक्ष के सामने बुधवार को राष्ट्रीय उच्च शिक्षा के शिक्षक महासंघ एआइफुक्टो के आह्वान पर कॉलेज संघ फुटाज की ओर से धरना दिया गया. इस दौरान शिक्षकों ने मांग पत्र को डिस्पले कार्ड के रूप में भी काॅलेज परिसर में चिपकाया. शिक्षकों ने कहा कि अब उच्च शिक्षा बहुराष्ट्रीय व कॉरपोरेट हो गयी है, अफसरशाही हावी है. दलीय सरकारों की राजनीति के फलस्वरूप निजीकरण एवं उदारीकरण, वैश्वीकरण की बली बेदी पर चढ़ गयी है. आज इस अर्थ आधारित व्यवस्था के कारण जन आधारित शिक्षा गौण होती जा रही है
. इस कारण शिक्षा के साथ-साथ समाज में क्लेश, द्वेश, हीन भावना तथा प्रतियोगिताओं के अर्थ आधारित शिक्षा हावी हो गयी है. वहीं प्रो अनिरुद्ध दयाल ने कहा कि परिनति को देखते हुये फुटाज लोकल टू ग्लोबल शिक्षा नीति का वकालत करता है. श्री दयाल ने कहा कि न्याय दिवस पर सरकार से मांग है कि उन्हें वर्तमान परिवेश में न्याय चाहिए. धरना में मुख्य रूप से प्राचार्य प्रो अशोक चंद्र ठाकुर, डाॅ गौरी शंकर सिंंह, प्रो चंद्रिका प्रसाद, प्रो सतीश चंद्र पाठक, प्रो नरेंद्र कुमार झा मुख्य रूप से थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें