रत्नेश्वरधाम मंदिर से लौटने के क्रम में डीसी ने किया निरीक्षण
Advertisement
बीज दुकानदारों के लाइसेंस नवीनीकरण का निर्देश
रत्नेश्वरधाम मंदिर से लौटने के क्रम में डीसी ने किया निरीक्षण सरकारी बीज बेचे जाने संबंधी ली जानकारी गोड्डा : शहर के हटिया चौक स्थित बीज दुकानों का डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. बाबा रत्नेश्वर धाम मंदिर से लौटने के क्रम में डीसी ने बीज दुकानदारों से पूछताछ की. उनसे […]
सरकारी बीज बेचे जाने संबंधी ली जानकारी
गोड्डा : शहर के हटिया चौक स्थित बीज दुकानों का डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. बाबा रत्नेश्वर धाम मंदिर से लौटने के क्रम में डीसी ने बीज दुकानदारों से पूछताछ की. उनसे बीज बेचे जाने संबंधी जानकारी ली. दुकानदारों से पूछा कि सरकारी बीज लाया जाता है अथवा नहीं. दुकानदारों से दुकान का लाइसेंस व बीज नवीकरण संबंधी आवश्यक कागजात मांगे. इस पर कई दुकानदारों ने उन्हें लाइसेंस का नवीकरण नहीं होने की जानकारी दी. इस पर उपायुक्त ने कहा कि बगैर नवीनीकरण के बीज आदि बेचने का कोई आधार नहीं बनता है. साथ में चल रहे एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा को उन्होंने ऐसे दुकानों की जांच कराने का निर्देश दिया.
एसडीओ ने भी बीज खरीदने आये किसानों से पुछताछ की. सरकारी बीज नहीं खरीदे जाने का कारण पदाधिकारियों ने जानना चाहा. मालूम हो कि हाल में कुछ दिनों पूर्व डीसी के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा, डीएओ सुरेश तिर्की व डीसीओ अमर भूषण क्रांति द्वारा बीज दुकानों की जांच की गयी थी. कई बीजों का नमूना लिया गया था. सरकारी बीज नहीं खपने के मामले को लेकर डीसी सख्त हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement