दुमका के जामा में दो हत्याएं
Advertisement
पति ने पत्नी को व प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को मार डाला
दुमका के जामा में दो हत्याएं जामा(दुमका) : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. रात के वक्त खाने में अंडा बनाने जैसी मामूली बात को लेकर टेंगधोवा पंचायत के बांदो गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में पति प्रभु पुजहर ने […]
जामा(दुमका) : दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. रात के वक्त खाने में अंडा बनाने जैसी मामूली बात को लेकर टेंगधोवा पंचायत के बांदो गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में पति प्रभु पुजहर ने अपनी पत्नी भुरवत्ती देवी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वह 35 साल की थी. वहीं लगला पंचायत के अराजी गांव में प्रेमिका मचो सोरेन द्वारा जरमुंडी थाना क्षेत्र के जरका निवासी श्रीलाल हेंब्रम को प्रेमी के रूप में पहचानने से इंकार करना खूनी खेल में तब्दील हो गया. एक माह पहले ही मचो सोरेन,
श्रीलाल हेंब्रम के घर पर पांच-छह दिन रहकर अचानक भाग आयी थी. आते वक्त वह श्रीलाल के मोबाइल व एटीएम भी लेते आयी. रविवार को श्रीलाल बरात में उसी अराजी गांव पहुंचा था. खोजते-खोजते वह मचो सोरेन के घर पहुंच गया, जहां उसने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद श्रीलाल मचो की साइकिल लेकर चल दिया. पीछा करते-करते मचो के पिता सोनालाल हेंब्रम श्रीलाल को ढूंढ निकाला.
पति ने पत्नी को…
इस दौरान फरहरा के पास पीछे से डंडे से उसने श्रीलाल के सिर पर प्रहार कर दिया. श्रीलाल ने लाठी छीनकर सोनालाल को उसी लाठी से पीट-पीट कर मार डाला. सूचना पाकर जामा थाना पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रेमी श्रीलाल हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर पत्नी के हत्यारे प्रभु पुजहर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अंडा बनाने के विवाद में चला डंडा, पीट-पीट कर पत्नी को मार डाला
दूसरी घटना में युवती द्वारा पहचानने से इनकार करने पर प्रेमी ने उसके पिता को मार डाला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement