Advertisement
न्याय यात्रा में शामिल होंगे चौकीदार
रणनीति बनाने को लेकर गांधी मैदान में जुटे चौकीदार राज्य संयोजक ने 21 जून को रांची में आने का किया आह्वान गोड्डा : चौकीदार व दफादारों की बैठक शुक्रवार को गांधी मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता सुनील रविदास ने की है. इसमें रांची से आये राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने चौकीदारों से रांची में […]
रणनीति बनाने को लेकर गांधी मैदान में जुटे चौकीदार
राज्य संयोजक ने 21 जून को रांची में आने का किया आह्वान
गोड्डा : चौकीदार व दफादारों की बैठक शुक्रवार को गांधी मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता सुनील रविदास ने की है. इसमें रांची से आये राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने चौकीदारों से रांची में आयोजित न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.
श्री सिंह ने बताया कि सरकार ने राज्य के चौकीदारों के साथ अन्याय किया है. बहाल हुए चौकीदार जिन्होंने राज्य व जिले को तकरीबन सात से आठ साल तक अपनी सेवाएं दी है उन्हें हटा दिया गया है. चौकीदारों को पुन:बहाल करने की मांग को लेकर चौकीदार 21 जून का रांची में काफी संख्या में जुटेंगे और अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिला सामान्य शाखा की लापरवाही से चौकीदारों को चार व पांच माह से वेतन नहीं मिला है.
इसे लेकर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से मिला. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. बताया कि बैंकों में चौकीदार व दफादार को ड्यूटी में नहीं लगाना है, फिर भी थानेदार चौकीदार को बैंक का काम देते हैं. बैठक में मुख्य रूप से घनयोग पासवान, रामचंद्र यादव, सुशील पासवान, हमोद पासवान, टेसू राय, कालेश्वर पासवान, महेंद्र वैद्य, पंचदेेव राय, गणेश लैया, संजीव कुमार पासवान, जय प्रकाश मिर्धा, सिकंदर हाजरा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement