गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका चयन कराने गये सीओ सह सीडीपीओ विनोद प्रजापति के साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की की. वहीं ग्रामीणों ने चालक नारायण ठाकुर की भी पीटायी कर दी. इस घटना के बाद सीओ श्री प्रजापति चयन प्रक्रिया को भंग कर वापस लौट आये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटियारी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पद के लिये ग्राम सभा आयोजित की गयी थी. सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ विनोद प्रजापति के साथ महिला पर्यवेक्षिका साथ थी. गांव पहुंच कर उपस्थित उम्मीदवारों के शैक्षिक प्रमाण पत्र की मांग के बाद चयन प्रक्रिया शुरू की गयी.
ग्रामीणों ने आम सभा कर चयन की बातों पर बल दिया. इसके बाद ग्रामीण दो पक्ष में बंट गये. आम सहमति नहीं हो रही थी. सीओ ने ग्रामीणों को बताया कि चयन सरकार से प्राप्त नियम और शर्तो के आधार पर ही किया जायेगा. बात पर ग्रामीणों ने आपस में ही हो हंगामा तथा गाली गलौज करना शुरू का दिया. इस पर सीडीपीओ आम सभा रद्द कर जाने को तैयार हुए. इसी दौरान उपस्थित लोगों ने गाड़ी रोक कर उनके साथ धक्का मुक्की की तथा चालक की पिटायी कर दी.
क्या कहते है सीओ
विनोद प्रजापति ने कहा कि आम सभा के दौरान ग्रामीणों ने आपस में ही हंगामा करना शुरू किया. इस दौरान उनके साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की की. चालक को भी ग्रामीणों ने थप्पड़ जड़ दिया. डीसी को सूचना देकर चयन प्रक्रिया भंग कर दी गयी. आम सभा के दौरान ऐसा होता है, बड़ी बात नहीं है.