10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को झांसा देकर खाते से उड़ाये 21 हजार

बिरनी : बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी निवासी परमेश्वर रजक का पुत्र अजय कुमार राज फोन पे पर कैशबैक लेने के लालच में अपना 21 हजार रुपये गवां बैठा. बैंकिंग अकाउंट को फोन पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने के दौरान चार हजार के कैशबैक के लालच देकर साइबर अपराधियों ने उसके खाते से रुपये उड़ा […]

बिरनी : बिरनी थाना अंतर्गत खरखरी निवासी परमेश्वर रजक का पुत्र अजय कुमार राज फोन पे पर कैशबैक लेने के लालच में अपना 21 हजार रुपये गवां बैठा. बैंकिंग अकाउंट को फोन पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने के दौरान चार हजार के कैशबैक के लालच देकर साइबर अपराधियों ने उसके खाते से रुपये उड़ा लिये. पीड़ित युवक ने बिरनी थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि वह फोन पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर रहा था. इसी बीच उसमें नोटिफिकेशन आया, जिसे टच करने पर चार हजार रुपये का केश बैक का नोटिस था.

नोटिस खोलने के बाद उसे टच किया तो उधर से फोन आया और कहा गया कि आपने फोन पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन किया है, इसपर आपको हजार रुपया कैशबैक दिया है. अगर कैशबैक लेना हो तो इस लिंक को टच करें, जिसके बाद वह चार हजार रुपये आपके बैंक खाते के अकाउंट में चले जाएंगे. युवक ने बताया कि फोन पे एक भरोसेमंद ट्रांजेक्शन एप्प है, इसपर वह पहले भी ट्रांजेक्शन करता रहा है. विश्वास जताते हुए उस लिंक को टच किया तो उधर से फोन आया और बताया गया कि अपना एटीएम नंबर और पासवर्ड डालेंगे तो रुपये सीधे आपके खाते में चला जायेगा. इसी लालच में उसने ऐसा किया तो उसके खाते से पांच बार में 21 हजार रुपये उड़ा लिये गये. युवक ने बताया कि लॉकडाउन के बीच उसके पास इतना ही रुपया था जिससे अपना गुजारा करता, अब उसपर आफत आ गयी है. थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें