24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरनी में जेसीबी से की जा रही डोभा की खुदाई, शिकायत दर्ज

बिरनी : बिरनी प्रखंड में मनरेगा योजना में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. बिरनी बीडीओ की लाख कोशिश के बावजूद कहीं दिन तो कहीं रात में जेसीबी मशीन से डोभा की खुदाई की जा रही है. ऐसा ही मामला प्रखंड के बरहमसिया पंचायत के टाटो गांव में मंगलवार को सामने […]

बिरनी : बिरनी प्रखंड में मनरेगा योजना में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. बिरनी बीडीओ की लाख कोशिश के बावजूद कहीं दिन तो कहीं रात में जेसीबी मशीन से डोभा की खुदाई की जा रही है. ऐसा ही मामला प्रखंड के बरहमसिया पंचायत के टाटो गांव में मंगलवार को सामने आया है, जहां मुखिया के घर के पीछे ही जेसीबी मशीन से डोभा की खुदाई की जा रही थी. ग्रामीणों द्वारा डोभा खुदाई की शिकायत बिरनी बीडीओ से की गयी, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आये. इधर आनन-फानन में जेसीबी मशीन को योजना स्थल से हटा भी लिया गया. हालांकि एक डोभा की खुदाई कर ली गयी थी. खुदाई के बाद जेसीबी मशीन के निसान को मिटा भी दिया गया था, जबकि उसके सटे ही दूसरे डोभा की खुदाई की जा रही थी.
जिला परिषद की बैठक में उठ चुका है मामला : बरहमसिया पंचायत निवासी जिप सदस्य किरण कुमारी ने बताया कि बिरनी प्रखंड में मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग कोई नया नहीं है. जिला परिषद की बैठक में भी कई बार मामले को उठाया गया है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से बिचौलियों का मनोबल बढ़ा है. माले नेता संतोष कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन से पहले काम किया जाता है और बाद में पैसे की निकासी की जाती है. अगर हंगामा होता है तो अधिकारी कहते है कि योजना स्वीकृत नहीं है और अगर हो हल्ला नहीं हुआ तो फिर आराम से पैसे की बंदरबांट कर ली जाती है.
कई लोगों पर हो चुकी है प्राथमिकी
बिरनी प्रखंड में जेसीबी मशीन से डोभा की खुदाई को लेकर पूर्व में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी हो चुकी है. पड़रिया पंचायत में जेसीबी मशीन से डोभा खुदाई मामले में 2 मेठ और तैतरीया सलेडीह पंचायत में एक मेठ पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ एक जेसीबी मशीन को भी जब्त किया गया है, जो फिलहाल बिरनी थाना में जंग खा रहा है. इस संबंध में मुखिया प्रेमचंद वर्मा ने बताया कि जेसीबी मशीन चलने की शिकायत मिलने पर भुगतान नहीं करने की बात रोजगार सेवक और पंचायत सेवक कही गयी है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बिरनी बीडीओ इंदर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही जेएसएस को योजना स्थल पर भेजा गया है, लेकिन सरकारी वाहन देख कर जेसीबी मशीन लेकर चालक भागने में सफल रहा. मुखिया द्वारा बताया गया कि योजना स्वीकृत नहीं है. जांच की जा रही है. जल्द ही जांच रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें