22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर काम करें मुखिया : बीडीओ

चपुआडीह : बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत भवन में मंगलवार को बीडीओं मो असलम ने मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की बैठक की. इसमें वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर उपेक्षा का आरोप लगाया. बताया गया कि पिछले पांच माह से पंचायत कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई. इससे पंचायत का विकास भी प्रभावित हो […]

चपुआडीह : बेंगाबाद प्रखंड के मानजोरी पंचायत भवन में मंगलवार को बीडीओं मो असलम ने मुखिया व वार्ड सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की बैठक की. इसमें वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर उपेक्षा का आरोप लगाया. बताया गया कि पिछले पांच माह से पंचायत कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई.
इससे पंचायत का विकास भी प्रभावित हो रहा है. इस बात को सुनकर बीडीओ ने मानजोरी मुखिया गौरीशंकर साव को निर्देश दिया की वे वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर पंचायत का विकास करें. वहीं प्रत्येक माह कार्यकारिणी की बैठक करें. मौके पर बीपीओ सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, मनोज पांडेय, उप मुखिया अंजली पाठक, पंचायत सेवक नकुल रविदास, वार्ड सदस्य मिरु सिंह, दीपक सिंह, चंद्रदेव महतो, पलकधारी तिवारी, श्यामसुन्दर गोस्वामी, डेगनारायण साव, पुष्पा देवी, सोनू सोरेन, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, बबीता देवी, रेखा देवी, सरिता देवी, बासदेव दास आदि उपस्थित थे.
देवरी बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश
भेलवाघाटी. देवरी बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने प्रखंड के तिलकडीह पंचायत में मंगलवार को दौरा कर कई योजनाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने तिलकडीह पंचायत भवन में बैठक कर मनरेगा योजना के तहत चल रहे जनकल्याकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बीपीओ और रोजगार सेवक को कई दिशा-निर्देश भी दिया. ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए और उसके निदान का भी अश्वासन दिया. ग्रामीणों को मनरेगा योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक डोभा निर्माण में रूचि लेने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने पंचायत के बाघरायडीह और तिलकडीह में डोभा निर्माण भी देखा, सीताकोवर में सरिता इंटरप्राइजेज भेंडर दुकान की भी जांच की. दुकान में छड़, सीमेंट, बालू, ईंट और गिट्टी स्टॉक पाया. मौके पर उनके साथ उप प्रमुख भीखन मंडल, मुखिया प्रतिनिधि छोटन बास्के, बीपीओ सतीश कुमार, उप मुखिया सहादत अंसारी, रोजगार सेवक रंजीत शर्मा, वार्ड सदस्य अनिल राय, जगदीश तुरी और विजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें