33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरटांड़ : भीड़ में घुसी बाइक, युवक की मौत

पीरटांड़ के हरलाडीह में बंदना पर्व का उल्लास मातम में बदला सड़क किनारे नृत्य कर रहे थे आदिवासी समाज के लोग पीरटांड़. मधुबन के हरलाडीह में बुधवार की रात बंदना पर्व का उल्लास मातम में बदल गया.आदिवासी समाज के लोग सड़क किनारे नाच-गा रहे थे. इसी दौरान मधुबन से डुमरी की ओर जा रही बाइक […]

पीरटांड़ के हरलाडीह में बंदना पर्व का उल्लास मातम में बदला
सड़क किनारे नृत्य कर रहे थे आदिवासी समाज के लोग
पीरटांड़. मधुबन के हरलाडीह में बुधवार की रात बंदना पर्व का उल्लास मातम में बदल गया.आदिवासी समाज के लोग सड़क किनारे नाच-गा रहे थे. इसी दौरान मधुबन से डुमरी की ओर जा रही बाइक भीड़ में जा घुसी. घटना में 25 वर्षीय पतिराम बास्के की मौत हो गयी, जबकि धावाटांड़ गांव के जिसु बास्के व संजय टुडू घायल हो गये. बाइक पर सवार युवक को भी चोट लगी, लेकिन वह मौके से बाइक छोड़ भागने में सफल रहा. घायल जिसु व संजय को इलाज के लिए डुमरी मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुआवजा की घोषणा के बाद उठा शव : इधर गुरुवार की सुबह जिप सदस्य सबीना हांसदा व रविलाल मृतक के घर पहुंचे और बीडीओ व पुलिस से बात की. साथ ही कहा कि जब तक मुआवजा की घोषणा नहीं की जायेगी तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जायेगा. मौके पर पीरटांड़ थाना प्रभारी रूखसार अहमद भी पहुंचे और बीडीओ से बात की. बीडीओ ने इंदिरा आवास व अन्य सरकारी लाभ देने की घोषणा की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया. रविलाल ने बताया कि मृतक डोली मजदूर था. उसके दो बच्चे हैं. परिवार की माली हालत काफी खराब है. बाइक सवार नशे की हालत में था और काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था. बाइक पर प्रेस लिखा हुआ है, लेकिन बाइक किसकी है इसकी पहचान नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने कहा कि बाइक को जब्त कर लिया गया है. अज्ञात चालक व बाइक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें