22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 से 41 केंद्रों पर होगा एग्जाम

गिरिडीह : 21 फरवरी से जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 41 केंद्र पर शुरू हो रही मैट्रिक व 19 केंद्रों पर शुरू हो रहे इंटर (कला, वाणिज्य व विज्ञान) की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीसी डीपी लकड़ा ने चार-चार केंद्रों को मिला कर गश्ती दल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त […]

गिरिडीह : 21 फरवरी से जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 41 केंद्र पर शुरू हो रही मैट्रिक व 19 केंद्रों पर शुरू हो रहे इंटर (कला, वाणिज्य व विज्ञान) की परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीसी डीपी लकड़ा ने चार-चार केंद्रों को मिला कर गश्ती दल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है.

इसके अलावा डीसी ने सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी व विशेष दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. एसडीओ जुल्फीकार अली विशेष दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार पचंबा उच्च विद्यालय, गल्र्स हाई स्कूल पचंबा, गिरिडीह उच्च विद्यालय व मकतपुर उच्च विद्यालय के गश्ती दल दंडाधिकारी होंगे.

इसी प्रकार नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार, सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज व झुपो देवी इंटर कॉलेज मोतीलेदा के गश्ती दल दंडाधिकारी होंगे. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार वर्मा पचंबा उच्च विद्यालय, गल्र्स हाई स्कूल पचंबा, गिरिडीह कॉलेज व मकतपुर उच्च विद्यालय के गश्ती दल दंडाधिकारी होंगे. जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, आरके महिला कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज व झुपो देवी इंटर कॉलेज मोतीलेदा के गश्ती दल दंडाधिकारी होंगे.

इसी प्रकार प्रखंडों में बनाये गये परीक्षा केंद्र के लिए वहां के बीडीओ गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किये गये है. डीसी ने जिला मुख्यालय में चार गश्ती दल दंडाधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में 13 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए 60 स्टेटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

21 फरवरी से सात मार्च तक प्रतिदिन प्रथम व द्वितीय पाली के अलग-अलग गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. डीसी ने परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था को सुनिश्चित करने, अपने समक्ष उत्तर पुस्तिका की पैकेटिंग तैयार कर उसे सील करने, अपनी देख-रेख में स्ट्रांग रूम में भेजवाने तथा परीक्षा केंद्र में बने रहने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें