Advertisement
हाई स्कूलों में 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र : शिक्षा मंत्री
गिरिडीह दौरे पर पहुंची डॉ नीरा यादव ने कहा राजनीति नहीं, दायित्व का निर्वहन करें अधिकारी गिरिडीह : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि राजनीति से प्रेरित होकर कार्य करने वाले पदाधिकारी बरदाश्त नहीं किये जायेंगे. पदाधिकारी राजनीति नहीं, अपने दायित्व का निर्वहन करें. अगर किन्हीं पदाधिकारी के कारण जनता को कष्ट […]
गिरिडीह दौरे पर पहुंची डॉ नीरा यादव ने कहा
राजनीति नहीं, दायित्व का निर्वहन करें अधिकारी
गिरिडीह : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि राजनीति से प्रेरित होकर कार्य करने वाले पदाधिकारी बरदाश्त नहीं किये जायेंगे. पदाधिकारी राजनीति नहीं, अपने दायित्व का निर्वहन करें. अगर किन्हीं पदाधिकारी के कारण जनता को कष्ट होता है तो उनके खिलाफ कठोर कदम उठाया जायेगा. डॉ यादव बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को जनता के हितों को ध्यान में रख कार्य करना होगा. कोडरमा में डीडीसी प्रकरण पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत वहां से कितने बुर्जुगों को भेजा गया, इस बारे में संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया गया. यह मामला लापरवाही उजागर करता है. पदाधिकारी सरकार के प्रतिनिधि होते हैं और हम जनता से चुन कर आये प्रतिनिधि. इन बातों को समझने की जरूरत है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में शिक्षा विभाग में व्याप्त कमियों को दूर करने का काम किया जा रहा है. मवि में प्रधानाध्यापकों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. हाई स्कूलों में जल्द ही 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शिक्षकों की पदोन्नति का जो मामला अटका हुआ है, उसे दूर किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि भवन निर्माण कार्य कराने वाले शिक्षकों से सेवानिवृत्ति से पूर्व अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना है, ताकि सेवानिवृत्ति के समय ही उन्हें तमाम पावना का भुगतान किया जा सके. उन्होंने कहा कि तमाम शिक्षकों को उचित सम्मान दिया जा रहा है. पारा शिक्षकों को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के समायोजन का मामला मुश्किल है. गिरिडीह में विद्यालय भवन की राशि निकासी कर काम नहीं करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने वहां पर मौजूद डीएसइ से इसकी जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले की जांच करायी जायेगी. मौके पर विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, विधायक केदार हाजरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement