गिरिडीह:एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रओं द्वारा सिविल सजर्न डॉ चंद्रप्रकाश विभाकर पर लगाये गये यौन प्रताड़ना के आरोप मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुक्रवार को सिविल सजर्न ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद न्यायालय ने सिविल सजर्न चंद्रप्रकाश विभाकर को जमानत दे दी.
13 फरवरी को एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की एक छात्र ने नगर थाना में आवेदन दिया था, जिसमें सिविल सजर्न पर कई गंभीर आरोप लगाये गये थे. आरोप में सिविल सजर्न पर छात्रओं के साथ र्दुव्यवहार करने और बुरी नीयत से हाथ पकड़ने, बदन छूने व मानसिक दबाव बनाने की बात कही गयी थी. इधर, बेल मिलने के बाद जैसे ही सिविल सजर्न कोर्ट परिसर से बाहर निकल कर अपने निजी वाहन में बैठने के लिए बढ़े, दर्जनाधिक एएनएम उन्हें पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ीं. एएनएम को पीछा करते देख सिविल सजर्न अपने वाहन में बैठे और निकलते बने. इधर, जमानत मिलने के बाद एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रओं ने गिरिडीह टावर चौक के पास सड़क को घंटों जाम कर दिया.