Advertisement
जनता से सीधा संपर्क करें पुलिस पदाधिकारी
पहल. हीरोडीह में एसपी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, कहा आम जनता से बेहतर संबंध बनाने को लेकर एसपी लगातार पहल कर रहे हैं. मंगलवार को एक ओर जहां उन्होंने जमुआ में ग्रामीणों के साथ बैठक की, वहीं स्कूली छात्राओं के बीच एक शिक्षक के रूप में नजर आये. इस दौरान आत्मरक्षा से जुड़ी […]
पहल. हीरोडीह में एसपी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, कहा
आम जनता से बेहतर संबंध बनाने को लेकर एसपी लगातार पहल कर रहे हैं. मंगलवार को एक ओर जहां उन्होंने जमुआ में ग्रामीणों के साथ बैठक की, वहीं स्कूली छात्राओं के बीच एक शिक्षक के रूप में नजर आये. इस दौरान आत्मरक्षा से जुड़ी कई बारीकियों से छात्राओं को रू-ब-रू कराया. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद में यातायात नियम के पालन करने की सलाह दी.
जमुआ : बालिका उवि हीरोडीह की छात्राएं मंगलवार को अपने बीच एसपी अखिलेश बी वारियर को पाकर काफी उत्साहित दिखीं. एसपी ने उन्हें जहां कैरियर से जुड़े टिप्स दिये, वहीं छात्राओं ने भी उनसे सवाल पूछे. एसपी ने सभी को पढ़ाई में बेहतर करने को कहा. एसपी कक्षाओं में गये और छात्राओं से पूछा कि पढ़ाई कैसी चल रही है. समय पर सभी स्कूल आते हैं कि नहीं. पढ़कर क्या बनना है. पढ़ाई के साथ खेल व सोशल वर्क करने की भी बात एसपी ने की.
सुरक्षा से जुड़े कानून की भी जानकारी दी. इससे पूर्व एसपी ने हीरोडीह थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना के स्वागत कक्ष के रजिस्टर, कांड संचिका को भी देखा. हीरोडीह के गांधी मैदान में नये थाना भवन बनाने को लेकर स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान श्री वारियर ने एसडीपीओ अनिल शंकर व थाना प्रभारी रंजीत रौशन को अभिलेखों का रख रखाव दुरुस्त करने, लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियो से जनता से सीधा संपर्क स्थापित करने व बीट प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार गतिशील रहने को कहा.
यातायात के नियम का करें पालन
छात्राओं के साथ बात करने के बाद एसपी ने हीरोडीह थाना परिसर में स्थानीय लोगों के साथ जनता संवाद भी किया. लोगों से यातायात के नियम का पालन करने को कहा. कहा कि बाइक राइडर व बाइक के सवार हेलमेट पहनकर चलें. हेलमेट पहनने सुरक्षित रहेंगे.
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को हेलमेट के लिये जागरूकता अभियान चलाने को कहा. इस संवाद कार्यक्रम में लोगों ने हीरोडीह थाना से सटे देवरी प्रखंड के मनिकबाद, बैरिया, चिकनाडीह, जमखोखरो, खटौरी, बरवाबाद, आदि पंचायतो को हीरोडीह थाना में शामिल करने की मांग रखी. इस मौके पर एसडीपीओ अनिल शंकर, इंसपेक्टर अनूप कर्मकार, थाना प्रभारी रंजीत रौशन, जिप सदस्य आशीष कुमार के अलावा संजय यादव, कैलाश साव, रामानंद सिंह, गोविंद सिंह, बबलू साव, मूरत साव, रामानंद पाण्डेय, जयलाल यादव, मुकेश पांडे, गोकुल नारायण सिंह सहित दर्जानाघिक ग्रामीण एंव पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement