जमुआ : झाविमो के केंद्रीय सचिव प्रणव कुमार वर्मा ने कहा कि रघुवर सरकार गरीबों की जमीन को हड़पने में तुली है. सरकार योजना के तहत किसानों की जमीन हड़प रही है. विरोध पर लाठी व गोली का सहारा लिया जा रहा है. उक्त बातें श्री वर्मा ने सोमवार को जमुआ में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आये दिन हत्या व लूट की घटनाएं घट रही है. पारा शिक्षकों, किसान मित्रों को इंसाफ नहीं मिल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को समुचित अधिकार भी नहीं दिया जा रहा है.
मनरेगा मजदूरों को मजदूरी के लिए प्रखंड कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा है. जन मुद्दों को लेकर 18 अक्तूबर को जमुआ चलो कार्यक्रम आहूत किया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोग इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले. मौके पर महेंद्र तुरी, विकास कुमार मंडल, कुलदीप शरण, जमालउद्दीन खान, दयानंद राय नरेश यादव, संतोष गुप्ता, मो ताहिर हुसैन, नुनदेव दास आदि मौजूद थे.