अधिकारियों ने लोगों से एक ही कंपनी का बिजली उपयोग करने की अपील की
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के इएंडएम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को सेंट्रल पिट, इसलामिया चौक, पहाड़ीडीह, हेठलापीठ, कमलजोर, 16 नंबर चुंजका आदि इलाकों का भ्रमण किया. विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर आर प्रसाद के नेतृत्व में सहायक प्रबंधक सूर्यभूषण कुमार, फोरमैन दिलीप पासवान, इलेक्ट्रीशियन धनेश्वर दास, बंधु दास, मो. इलियास ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में इसलामिया चौक के पास स्थित ट्रांसफाॅर्मर में झारखंड विद्युत बोर्ड का बैक फीड करंट पाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि बैक फीड करंट के कारण ही बार-बार सेंट्रल पिट के पास लगे एक एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल रहा है. पहाड़ीडीह क्षेत्र स्थित सीसीएल के ट्रांसफाॅर्मर में भी बैक फीड करंट पाया गया. इधर, अन्य क्षेत्रों में झारखंड विद्युत बोर्ड की बिजली नहीं रहने के कारण निरीक्षण नहीं हो सका. इस संबंध में फोरमैन दिलीप पासवान ने बताया कि उक्त इलाके में कई लोगों ने झारखंड विद्युत बोर्ड और सीसीएल दोनों से अपने घरों में बिजली का कनेक्शन लिया हुआ है.
इसी वजह से बैक फीड करंट सप्लाई हो रही है. जिसका असर ट्रांसफाॅर्मरों पर पड़ रहा है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से एक ही कंपनी का कनेक्शन लेने की अपील की. सीसीएल विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के लोग सोच में बदलाव लायें और एक ही कंपनी का बिजली जलाये. अन्यथा सीसीएल प्रबंधन द्वारा बाध्य होकर संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करा दी जायेगी.