Advertisement
बीआरसी गांडेय में जम कर किया हंगामा
हड़ताली पारा शिक्षकों में सरकार व विभाग के प्रति आक्रोश है. सोमवार को पारा शिक्षकों ने गांडेय स्थित बीआरसी में आयोजित बैठक का विरोध करते हुए हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. गांडेय : बीआरसी गांडेय में सोमवार को आयोजित बैठक का हड़ताली पारा शिक्षकों ने विरोध किया. इस दौरान पारा शिक्षकों […]
हड़ताली पारा शिक्षकों में सरकार व विभाग के प्रति आक्रोश है. सोमवार को पारा शिक्षकों ने गांडेय स्थित बीआरसी में आयोजित बैठक का विरोध करते हुए हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
गांडेय : बीआरसी गांडेय में सोमवार को आयोजित बैठक का हड़ताली पारा शिक्षकों ने विरोध किया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने जम कर हंगामा भी किया. कुछ देर के लिए पारा शिक्षकों का सरकारी शिक्षक व बीइइओ के साथ तू तू-मैं-मैं भी हुई. हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. बीइइओ तरुण कुमार व सविता कुमारी ने प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षकों की बैठक आहूत की थी. बैठक शुरू होते ही पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहदेव महतो, सचिव राजेश मंडल के नेतृत्व में भारी संख्या में पारा शिक्षक पहुंचे और बैठक का विरोध किया. इसी बीच पारा शिक्षकों का सरकारी शिक्षकों व बीइइओ के साथ तू-तू-मैं-मैं भी हुई. बीइइओ तरुण कुमार द्वारा 479 पारा शिक्षकों के हड़ताल में होने की लिखित रिपोर्ट दिये जाने के बाद पारा शिक्षक शांत हुए.
ये थे मौजूद : मौके पर मो. मुख्तार, विष्णु किस्कू, रोहित मंडल, विकास राणा, जोहन रवानी, राजकिशोर साहू, जितेंद्र मंडल, मो. मिन्हाज समेत कई मौजूद थे.
पारा शिक्षकों की मांगें पूरी करने का आग्रह : गांडेय. कांग्रेस नेता मो. याकूब ने सरकार से पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने की मांग की. ताकि राज्य में ठप शैक्षणिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके. इधर झाविमो युवा मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव मंडल, पूर्व पंसस शिवशंकर ने भी पारा शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से उचित पहल की मांग की.
तिसरी. तिसरी बीआरसी भवन में सोमवार को पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव ने की. मौके पर उपस्थित चंदौरी मुखिया गोपी रविदास ने पारा शिक्षकों की मांगों को जायज बताया. बैठक में पंकज सिंह, संदीप साहु, पप्पू कुमार, सचिव शशि किशोर प्रसाद, तारकेश्वर यादव, रमेश सोरेन, मंझलू मुर्मू, मुकेश यादव, बैकुंठ अग्रवाल, परमेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
देवरी में भी गुरुगोष्ठी का विरोध : देवरी. पारा शिक्षक संघ व सीआरपी-बीआरपी संघ की संयुक्त बैठक बीआरसी कार्यालय के पास हुई. बैठक में पारा शिक्षकों व संकुल साधन सेवियों ने बीआरसी में आयोजित गुरु गोष्ठी का विरोध भी किया. इसके बाद हड़ताली पारा शिक्षकों व सीआरपी-बीआरपी के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सहदेव शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष हरे कृष्ण देव ने बैठक की. अध्यक्षता संकुल साधन सेवी रामचंद्र राय ने की.
पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि सरकार को नौनिहलों के भविष्य की चिंता है तो पारा शिक्षकों की मांगे पूरी करने का काम करे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय, सचिव राजीव रंजन, जागेश्वर पांडेय, नवीन तिवारी, पीर मोहम्मद, विकास कुमार राय, संकुल साधन सेवी किशोर कुमार सिंह, अरुण प्रसाद राम, विनायक कुमार, कैलाश राय, मनोज पांडेय, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement