भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के सरिया स्थित खोरी महुआ पथ का निर्माण कर रहे आरकेएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पर वाहन चालक के साथ मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है़ बताया जाता है कि धनबाद जिला के धनसार थाना के टैंकर मालिक राजेंद्र प्रसाद साव ने बिरनी थाने को दिये आवेदन में कहा है कि उक्त कंस्ट्रक्शन के मालिक रमेश सिंह ने उनके टैंकर (जेएच21ए-1750) को छह माह से जबरन अपने कब्जे में कर रखा है़ जब बकाया भाड़ा मांगा गया तो उन्होंने टैंकर चालक के साथ मारपीट की.साथ ही रंगदारी के रूप में आठ लाख रुपये मांगी.
रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी़ इस संबंध में राजेंद्र प्रसाद साव ने 22/14 के तहत बिरनी थाने में मामला दर्ज कराया है़ सूचना गिरिडीह के एसपी व डीसी को दी गयी है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.