21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशलक्षण पर्व की धूम

मधुबन में जैन समाज की ओर से दशलक्षण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान कई आयोजन किये जा रहे हैं. काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. मधुबन. जैनियाें के तीर्थस्थल मधुबन के प्रांगण में दिगंबर समाज के दशलक्षण महोत्वस की धूम है. मंगलवार को यहां के विभिन्न मंदिरों में प्रभु […]

मधुबन में जैन समाज की ओर से दशलक्षण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान कई आयोजन किये जा रहे हैं. काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं.

मधुबन. जैनियाें के तीर्थस्थल मधुबन के प्रांगण में दिगंबर समाज के दशलक्षण महोत्वस की धूम है. मंगलवार को यहां के विभिन्न मंदिरों में प्रभु की पूजा- अर्चना की गयी. अणिंदा पार्श्वनाथ के प्रधंबक सुधीर कुमार जैन ने बताया कि यात्रियों ने कतारबद्ध होकर प्रभु का जल व पंचामृत से अभिषेक किया. कई स्थानों पर आचार्य व मुनीराज ने प्रवचन दिया.

बुधवार को उत्तम अंकिचण महोत्सव तथा गुरुवार को उत्तम ब्रह्मचर्य महोत्सव होगा. 17 सितंबर को क्षमावाणी महोत्सव मनाया जायेगा. दिगंबर जैन शमवशरण मंदिर के प्रागंण में पारस ज्योति मंडल की ओर से धार्मिक क्विज आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के रूप में नंदकिशोर सिंह, अतुल वधरेवाल व सुमन सिन्हा मौजूद थे. निर्णायकों ने 30 बच्चों का चयन किया. जिसमें खुशी जैन, सुनिता जैन, कल्लु सिसोधिया व अन्य शामिल हैं. सफल बच्चों को पारितोषिक के तौर पर पूजन सामाग्री बॉक्स व प्रभु की प्रतिमा दी गयी. कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रमुख मनोज कुमार जैन ने किया. मौके पर सुधाकर अनदाते, मोनू जैन, रवि जैन, राजेश जैन, अशोक दास टाइगर, विशाल जैन, अमित जैन, नागेंद्र सिंह, आशीष जैन, अशोक जैन आदि मौजूद थे.

दया धर्म का मूल : सिद्धांत शास्त्री

हजारीबाग रोड. सरिया में जैन समुदाय का दस दिनों तक चलनेवाले दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन मंगलवार को पूजा-पाठ व भगवान महावीर की आरती की गयी. हिंसा व बलि प्रथा पर रोक तथा जगत कल्याण को लेकर सामूहिक मंत्रोच्चार किया गया. वहीं राजस्थान के सांगनेर से आये प्रवचनकर्ता सिद्धांत शास्त्री ने कहा कि दया ही धर्म का मूल मंत्र है़ कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. दशलक्षण महापर्व भादो मास की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है जो अनंत चतुर्थी को समाप्त होता है सरिया के एना जैन ने पर्व को लेकर दस दिनों तक निर्जला व्रत रखा है. कार्यक्रम में कुमुद जैन, राजेश जैन, विक्की जैन, सौरभ जैन, अनिल जैन, संजु जैन, आकाश जैन, साहिल जैन समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें