Advertisement
गंदगी से त्रस्त है गिरिडीह शहर
एक तरफ स्वच्छता को लेकर सरकार और प्रशासन अभियान चला रहे हैं, लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं शहरी इलाके में पसरी गंदगी अभियान की पोल खोल रही है. गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र में गंदगी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा […]
एक तरफ स्वच्छता को लेकर सरकार और प्रशासन अभियान चला रहे हैं, लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं शहरी इलाके में पसरी गंदगी अभियान की पोल खोल रही है.
गिरिडीह : नगर पर्षद क्षेत्र में गंदगी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां सड़क के किनारे कूड़े का ढेर लगा रहता है. वहीं नालियां भी बजबजा रही हैं. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
नप बोर्ड ओर से समय-समय पर सफाई को लेकर कई अहम फैसले लेने का दावा किया जाता है, लेकिन धरातल पर काम नजर नहीं आता है. कचहरी रोड स्थित शाहाबादी मार्केट के बगल, बक्शीडीह रोड, पचंबा, बीबीसी रोड, बरमसिया, विशनपुर, भंडारीडीह, मोहनपुर, बरगंडा समेत अन्य इलाकों में गंदगी पसरी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश के बाद नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है. वहीं सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गयी रैली और नुक्कड़ नाटकों का भी खास असर नहीं दिख रहा है.
संसाधनों का अभाव: शहरी क्षेत्र की आबादी लगभग दो लाख है. आबादी के साथ संसाधनों में बढ़ोतरी नहीं होने से इसका असर सफाई अभियान पर भी पड़ रहा है. सफाई के लिहाज से शहर को पांच सर्किल में बांटा गया है. हर सर्किल में एक-एक सफाई गाड़ी दी गई है.
सफाई के लिए तीन टैंपो, एक बॉबकट और एक जेसीबी इस्तेमाल किया जा रहा है. एक अन्य बॉबकट मशीन खराब पड़ी है. नप के स्वच्छता निरीक्षक अजीत राय ने बताया कि आबादी के लिहाज से संसाधन पांच गुणा बढ़ाना जरूरी है. पूर्व में 243 सफाई कर्मचारी थे. वर्तमान में नगर पर्षद के पास लगभग 130 सफाई कर्मी ही हैं. इनमें से वार्ड पार्षदों के अधीन 60 सफाई कर्मी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement