27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलाकांड: माले ने फूंका सीएम का पुतला

रामगढ़ में पुलिस गोलीबारी में विस्थापितों की मौत का विरोध कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना राजधनवार : रामगढ़ के गोला में पुलिस की गोलीबारी में विस्थापितों की मौत पर माले ने आक्रोश जताया है. मंगलवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी धनवार ने बड़ा चौक पर सीएम रघुवर दास का पुतला जलाया. नेतृत्व पार्टी […]

रामगढ़ में पुलिस गोलीबारी में विस्थापितों की मौत का विरोध
कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजधनवार : रामगढ़ के गोला में पुलिस की गोलीबारी में विस्थापितों की मौत पर माले ने आक्रोश जताया है. मंगलवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी धनवार ने बड़ा चौक पर सीएम रघुवर दास का पुतला जलाया.
नेतृत्व पार्टी नेता किशोरी अग्रवाल कर रहे थे. बरजो से गांधी चौक होते हुए माले समर्थक बड़ा चौक पहुंचे जहां नुक्कड़ सभा भी की गयी. श्री अग्रवाल ने कहा भाजपा नेतृत्व की सरकार गरीब किसानों की जमीन लूटकर अमीर घरानों को देने पर आमदा है.
विरोध करने पर गोली से भूना जा रहा है. कहा कि बड़ी साजिश के तहत पट्टा हुकुमनामा आदि को जमाबंदी खारिज करने की तैयारी चल रही है. आह्वान किया कि किसानों की जमाबंदी खारिज होने के पूर्व इस जनविरोधी सरकार को खारिज कर दें. कहा कि लाठी गोली के सहारे गरीब, मजदूर व किसान की आवाज दबने नहीं दिया जायेगा. गौ रक्षा बोलते हुए उन्होंने कहा कि विहिप व आरएसएस के लोग दूधारू गाय पालने के लिए ले जा रहे लोगों पर भी हमला कर रहे हैं. वैसे लोगों को जवाब देने के लिए तैयार रहें.
कार्यक्रम में हरिदास, उमेश दास, बालेश्वर यादव, बबलू यादव, वीरेंद्र यादव, प्रवीण सिंह, नरेश यादव, हरिहर वर्मा, कारू दास, नोखलाल यादव आदि मौजूद थे.
गोलीकांड की आलोचना : देवरी. भाकपा माले के राज्य कमिटी के सदस्य उसमान अंसारी व प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कहा कि गोला में विस्थापितों पर पुलिस कार्रवाई बर्बरतापूर्ण है. घटना से सरकार की किसान विरोधी नीति सामने आ गयी है. भाकपा माले किसानों को उचित मुआवजा देने व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करती है.
बगोदर में निकली रैली : बगोदर. : भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में बगोदर में सीएम का पुतला फूंका गया. इससे पूर्व सरिया रोड स्थित किसान भवन से रैली निकाली गयी . मृतक विस्थापितों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी. आवजा देने की मांग की गयी़ मौके पर प्रखंड प्रमुख मुश्ताक अंसारी, प्रखंड सचिव पवन महतो, पुरन महतो, पूनम महतो, मुनैजा खातून, गोविंद सिंह, विकास दास, पूरन कुमार महतो, कौलेश्वर मंडल, संदीप जयसवाल, हीरामण महतो, रामचंद्र यादव, महेश महतो, महरू अंसारी, जाकिर अंसारी, उमेश महतो, बोधलाल, सुजीत शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें