Advertisement
अवैध बालू लदा ट्रक जब्त, जांच शुरू
बिरनी : काफी मशक्कत के बाद सहायक खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद,सीओ शशिकांत सिंकर व थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने लंगुरडीहा के ग्रामीणों द्वारा पकड़ गये अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू लादकर जा रहे ट्रक को पकड़कर अधिकारियों को सूचित किया था. सीओ […]
बिरनी : काफी मशक्कत के बाद सहायक खनन पदाधिकारी विभूति प्रसाद,सीओ शशिकांत सिंकर व थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद ने लंगुरडीहा के ग्रामीणों द्वारा पकड़ गये अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने अवैध रूप से बालू लादकर जा रहे ट्रक को पकड़कर अधिकारियों को सूचित किया था. सीओ शशिकांत सिंकर ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने हल्का कर्मचारी लखन मिस्त्री को स्थल पर भेजा था, लेकिन रविवार की रात अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व उप चालक ट्रक को लॉक कर भागने में सफल रहे. सोमवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया. इस संबंध में लंगुरडीहा निवासी जनार्दन पांडेय व श्रीकांत वर्मा ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.
ज्ञापन में कुछ लोगों पर मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. सहायक खनन पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि अवैध रूप से बालू के धंधे से जुड़े लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. किसी भी तरह से अवैध रूप से बालू का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर जेवीएम नेता बहादुर सिंह, मनोज राम, भुदेव सिंह आदि उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक बिरनी थाना में सहायक खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement