इसरी बाजार : डुमरी-इसरी बाइपास सड़क पर बेसिक स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि झरिया से डेहरी आ रही मारुति स्वीफ्ट कार जेएच 10 डब्ल्यू/8305 को एक हाइवा ने बेसिक स्कूल के समीप पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में स्वीफ्ट में सवार झरिया निवासी अजय कुमार गुप्ता (45 वर्ष) व करण कुमार (28 वर्ष), बरौनी निवासी विजय कुमार (48 वर्ष) तथा केंदुआ निवासी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर डुमरी थाना प्रभारी रामचंद्र रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक व खलासी वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.